वेनेजुएला में अमेरिकी सेना के ऑपरेशन के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दी है. पेट्रो ने इस ऑपरेशन की कड़ी आलोचना की और ट्रंप को सीधे चुनौती देते हुए कहा, 'आओ मुझे पकड़ लो. मैं यहां इंतजार कर रहा हूं.' उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे बमबारी करते हैं, तो ग्रामीण लोग पहाड़ों में हजारों की संख्या में गुरिल्ला बन जाएंगे. और अगर वे राष्ट्रपति को हिरासत में लेते हैं तो उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. बता दें, पेट्रो, 1990 के दशक में हथियार छोड़ने से पहले खुद वामपंथी गुरिल्ला थे. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने फिर कभी हथियार न छूने की कसम खाई थी लेकिन मातृभूमि के लिए मैं फिर से हथियार उठा लूंगा.
दोनों देशों के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब वेनेजुएला पर हमले के बाद ट्रंप ने रविवार कहा कि कोलंबिया को एक ऐसा व्यक्ति चला रहा है जो अमेरिका को ड्रग्स बेच रहा है. ट्रंप ने कहा था, 'कोलंबिया भी बहुत बीमार है, इसे एक बीमार आदमी चला रहा है जिसे कोकीन बनाना और उसे अमेरिका को बेचना पसंद है. और वह बहुत लंबे समय तक ऐसा नहीं कर पाएगा.'
---विज्ञापन---
अक्टूबर महीने में, ट्रंप ने अवैध नशीली दवाओं के व्यापार को लेकर पेट्रो और उनके परिवार के सदस्यों पर बैन लगा दिया था. कोलंबिया दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन पैदा करने वाला देश है. कोका के पौधे की खेती मुख्य रूप से तीन लैटिन अमेरिकी देशों - पेरू, बोलीविया और कोलंबिया में की जाती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : …जब थोड़ी सी तारीफ से खुश हो गए थे ट्रंप, मादुरो जैसे आरोप में जेल काट रहे राष्ट्रपति को कर दिया था माफ
मादुरो ने भी ऐसे ही ललकारा था
पेट्रो की तरह अगस्त महीने में, वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो ने भी ट्रंप को 'आकर पकड़ने' की चुनौती दी थी. अमेरिका ने मादुरो की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर इनाम बढ़ाया था. इसके बाद मादुरो ने तीखे भाषण में कहा था, 'आओ मुझे पकड़ो. मैं इंतजार करूंगा. देर मत करना, कायर.'
यह भी पढ़ें : ‘क्या वेनेजुएला की तरह हमारे PM को भी किडनैप करके ले जाएंगे ट्रंप?’ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का ये कैसा बयान
व्हाइट हाउस ने उड़ाया था मजाक
व्हाइट हाउस ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर कर मादुरो का मजाक भी उड़ाया. वीडियो में मादुरो के अमेरिका को चिढ़ाने और फिर उन्हें ही पकड़ने के लिए किए गए ऑपरेशन के सीन दिखाए गए थे.
बता दें, शनिवार को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में हमले करके राष्ट्रपति मादुरो को किडनेप कर लिया था. अमेरिकी सैनिक मादुरो को उनकी पत्नी समेत उठाकर न्यूयार्क ले गए थे. न्यूयार्क में उन पर मुकदमा चला जाएगा.