TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

कौन है रैपर Shubhneet Singh, जिसकी एक इंस्टा पोस्ट ने मचाया बवाल, विराट कोहली भी हुए नाराज

Canadian Punjabi Singer Shubhneet Singh Controversy: मशहूर पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह उर्फ शुभ को लेकर काफी विवाद हो रहा है। उनकी एक इंस्टा पोस्ट ने इतना बवाल मचाया कि देश की कई दिग्गज हस्तियों ने नाराजगी जताई। क्रिकेटर विराट कोहली, जो सिंगर के फैन हैं और उनके एक गाने पर वे डांस करते भी देखे […]

Singer Subhneet Singh
Canadian Punjabi Singer Shubhneet Singh Controversy: मशहूर पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह उर्फ शुभ को लेकर काफी विवाद हो रहा है। उनकी एक इंस्टा पोस्ट ने इतना बवाल मचाया कि देश की कई दिग्गज हस्तियों ने नाराजगी जताई। क्रिकेटर विराट कोहली, जो सिंगर के फैन हैं और उनके एक गाने पर वे डांस करते भी देखे गए थे, उन्होंने भी शुभ को अनफॉलो कर दिया। सिंगर को केएल राहुल और हार्दिक पंडया ने भी अनफॉलो किया है। जानिए कौन है सिंगर शुभ और वह विवाद, जिसके चलते वे सुर्खियों में हैं... यह भी पढ़ें: ‘ट्रुडो फैमिली’ का खालिस्तान से पुराना नाता, जस्टिन के पिता भी कर चुके कनिष्क बम कांड के मास्टरमाइंड का बचाव

पंजाब में जन्मे शुभनीत कनाडा में रहते

26 साल के सिंगर शुभ मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं, लेकिन इन दिनों परिवार के साथ कनाडा के ब्राम्पटन में परिवार के साथ रहते हैं। उनके गाने भारतीय युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। शुभनीत का जन्म 10 अगस्त 1997 को पंजाब में हुआ था। उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। भारत के कई सेलिब्रिटी उन्हें फॉलो करते हैं, जिनमें क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल थे, लेकिन पंजाब और खालिस्तान को समर्थन करने संबंधी उनकी पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया। यह भी पढ़ें: आप वोटों के लिए ‘खालिस्तानियों को पाल’ रहे, पूर्व रॉ चीफ के बाद बिट्टा ने कनाडा को लताड़ा

शुभनीत का करियर, भारत में कंसर्ट

शुभ ने साल 2021 में सिंगिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले 'डोंट लुक इरमान थियारा' एलबम रिलीज की थी। उन्होंने वी रोलिंन भी रिलीज की, जो काफी हिट रही। सिंगर के एलिवेटिड और ऑफशोर गाने काफी मशहूर हैं। शुभनीत ने साल 2022 में नो लव, बॉलर गाने युवाओं के लिए पेश किए थे, जिन्हें काफी पंसद किया गया। कनाडा के 100 हॉट सिंगर्स में शुभनीत 68वें नंबर पर रहे थे। शुभनीत 3 महीने के लिए भारत के 10 शहरों के टूर पर आ रहे हैं। 23 सितंबर से उनके कंसर्ट शुरू होंगे। यह भी पढ़ें: ट्रूडो ने कनाडा वालों के लिए जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, कहा- भारत के इस राज्य में ‘आतंकवाद’, जाने से बचें

जानिए शुभनीत ने क्या इंस्टा पोस्ट डाली

शुभनीत का एक कंसर्ट 23 से 25 सितंबर तक मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर होने वाला है, लेकिन इस बीच शुभ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भारत का एक गलत नक्शा अपलोड कर दिया, जिसमें देश के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, पंजाब और पूर्वोत्तर राज्य नहीं थे। पोस्ट पर शुभ ने लिखा कि 'प्रे फॉर पंजाब' भी लिखा। इस पोस्ट को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने बवाल मचाया। सिंगर पर खालिस्तान को समर्थन देने के आरोप लगाए। यह भी पढ़ें: ICC मैच फिक्सिंग रैकेट का खुलासा; जानें कौन हैं वो 3 भारतीय और एक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर, जिन पर आरोप लगे

पोस्ट के बाद सिंगर का देशभर में विरोध

शुभनीत की पोस्ट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने विरोध जताया। अन्य कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी आपत्ति जताई। इसके बाद मुंबई में होने वाला उनका कंसर्ट रद्द कर दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt ने भी शो से को दी स्पॉन्सरशिप वापस ले ली। आलोचना के चलते सिंगर ने इंस्टा पोस्ट पर लगाया पोस्टर हटा दिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन देकर शुभ के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। भाजयुमो अध्यक्ष तजिंदर सिंह तिवाना ने शुभ के शो नहीं दोने देने की चेतावनी दी है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.