TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

कनाडा में बने प्रोडक्ट ही खरीदें… ट्रंप की टैरिफ धमकी के जवाब में कनाडा के PM की देशवासियों से अपील

Canada PM Mark Carney Video Message: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकियों के निशाने पर अब कनाडा आ गया है. उन्होंने चीन से व्यापार के कारण कनाडा को 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी तो कनाडा के प्रधानमंत्री ने भी ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देशवासियों से एक अपील कर डाली.

अमेरिका और कनाडा के बीच काफी समय से खींचतान चल रही है.

Canada PM Mark Carney Appeal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के व्यापार समझौते के कारण 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी तो कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मोर्चा खोलते हुए देशवासियों से भावुक अपील कर डाली. उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था बाहरी देशों की वजह से खतरे में है, इसलिए अब हमारा मिशन होगा कनाडा में बने प्रोडक्ट खरीदो और एक मजबूत देश कनाडा का निर्माण करो. कार्नी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए यह बयान जारी किया अमेरिका के खिलाफ राष्ट्रीय मोर्चा खोल दिया.

दबाव में आ गए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी

बता दें कि अमेरिका की धमकी और कनाडा को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के इरादों को भापंते हुए कार्नी दबाव में हो सकते हैं, इसलिए वे देश को आत्मनिर्भरता का संदेश दे रहे हैं. करीब 10 दिन पहले ही चीन जाकर उन्होंने बड़ा व्यापारिक समझौता किया, जिसमें उन्होंने चीन के उत्पादों के आयात के लिए टैरिफ बहुत कम कर दिया है. अमेरिका से दूर होने की कनाडा की यह कोशिश ट्रंप को अखर गई, इसलिए उन्होंने 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी और प्रधानमंत्री कार्नी को गवर्नर कार्नी कहकर संबोधित किया, कनाडा को अमेरिका का हिस्सा साबित किया.

---विज्ञापन---

कार्नी ने देशवासियों से की ये अपील

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था दबाव में है. विदेशों के कारण देश की अर्थव्यवस्था खतरे में है. कनाडा को अमेरिका से बचाना है तो एक ही विकल्प है कि जो अपने हाथ में है, उस पर फोकस करें. कनाडा में बने प्रोडक्ट ही खरीदें. सिर्फ वो सामान खरीदें, जो कनाडा में बनाया गया हो, जिसे बनाने के लिए कनाडा के लोगों ने पसीना बहाया हो.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की अब कनाडा को खुली धमकी! चीन के साथ हाथ मिलाया तो लगेगा 100% टैरिफ

इससे अन्य देशों पर कनाडा की निर्भरता कम होगी और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. डेफेंस प्रोडक्ट भी देश में ही बनाए जाने चाहिए. बता दें कि मार्क कार्नी की इस अपील से साफ जाहिर हो रहा है कि बाजार के ग्लोबलाइजेशन की परिभाषा सिमट रही है और टैरिफ को लेकर दुनियाभर में फैले तनाव के बीच देशों का फोकस आत्मनिर्भर बनने पर बढ़ रहा है.


Topics:

---विज्ञापन---