TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024year ender 2024

---विज्ञापन---

जहाज के टॉयलेट में छिपा रखा था अमेरिकी फ्लाइट अटेंडेंट ने मोबाइल कैमरा, अपनाई इतनी शातिर ट्रिक

न्यूयॉर्क: एक अमेरिकन फ्लाइट के टॉयलेट में फ्लाइट अटेंडेंट के द्वारा कैमरा छिपाकर लड़की का वीडियाे बनाने की कोशिश का मामला सामने आया है। यह कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई, जब इस पर एक महिला यात्री की नजर पड़ गई। गजब की बात तो यह है कि इस पर किसी का ध्यान न जाए, इसके […]

न्यूयॉर्क: एक अमेरिकन फ्लाइट के टॉयलेट में फ्लाइट अटेंडेंट के द्वारा कैमरा छिपाकर लड़की का वीडियाे बनाने की कोशिश का मामला सामने आया है। यह कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई, जब इस पर एक महिला यात्री की नजर पड़ गई। गजब की बात तो यह है कि इस पर किसी का ध्यान न जाए, इसके लिए वहां टेप लगाई गई थी। साथ लिखा था, 'आपको इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। सीट टूट गई है, इसलिए इसे छेड़ें नहीं'। लाइट की वजह से यह पकड़ा गया। बहरहाल, इस मामले की जांच का क्रम जारी है।
  • 2 सितंबर दो नाबालिग बेटियों के साथ चार्लोट से बोस्टन के लिए सफर कर रहा था दंपति

घटना 2 सितंबर की है, जब एक दंपति अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ अमेरिकन फ्लाइट नंबर 1441 में चार्लोट से बोस्टन के लिए सफर कर रहा था। इस बारे में लॉ फर्म लुईस और लेवेलिन एलएलपी के हवाले से पीड़ित परिवार की वकालत कर रहे एरिन रेडिंग नामक वकील ने बताया कि जब 14 साल की लड़की टॉयलेट जाने के लिए इंतजार कर रही थी तो एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे फर्स्ट क्लास कैटेगरी के वाशरूम को इस्तेमाल करने को कहा। लड़की को फर्स्ट क्लास वाशरूम में किसी के होने के बावजूद उसे वहां जाने के लिए कहा जाना थोड़ा अजीब लगा, लेकिन उसने कोई किंतु-परंतु नहीं किया। हाथ धोने के बहाने फ्लाइट अटेंडेंट उसके आगे वाशरूम में घुस गया। यह भी पढ़ें: साइको किलर नर्स की कहानी; 7 बच्चों को मारा, 6 और को मारने की कोशिश, Murder का तरीका रूह कंपाने वाला लड़की की मां का इस बारे में कहना है कि फ्लाइट अटेंडेंट की गतिविधि कुछ संदिग्ध लगने पर जब वह वहां पहुंची तो देखकर हैरान रह गई कि बड़े ही शातिराना तरीके से कैमरा छिपा रखा था। वहां टेप लगाकर लिख रखा था, 'चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह जगह थोड़ी टूटी हुई है, कृपा करके छेड़ें नहीं'। लाइट की वजह से मोबाइल फोन पकड़ा गया। इसके बाद उन्होंने वाशरूम जा रहे दूसरे यात्रियों को सावधान किया। दूसरी ओर लड़की के पिता की तरफ से धमकाए जाने के बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने कैमरा हटा लिया। हैरानी की बात तो यह है कि बावजूद इसके दूसरे अटेंडेंट्स और पायलट वगैरह ने गलत हरकत करने वाले अटेंडेंट को कुछ नहीं कहा। यह भी पढ़ें: लाइव रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार को गलत तरीके से छूने लगा शख्स, कैमरे में कैद हुई घटना, Watch Video उधर, एयरलाइन कंपनी की तरफ से कहा गया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए प्लेन की लैंडिंग के तुरंत बाद पुलिस को सूचित कर दिया गया था। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल इस मामले की कानूनी जांच की जा रही है। इसकी पुष्टि करते हुए एफबीआई ने बताया कि बोस्टन में विमान के उतरने के बाद संबंधित परिवार ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है। फिलहाल सक्रिय रूप से मामले की जांच कर रही है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.