---विज्ञापन---

दुनिया के सबसे रईस सुल्तान के बेटे ‘बिजनेस वुमेन’ प्रेमिका से करने वाले हैं शादी, जानें कैसी है ब्रुनेई प्रिंस की लग्जरी लाइफ?

Brunei Prince Abdul Mateen lavish Life: प्रिंस अब्दुल मतीन, एक पायलट और पोलो खिलाड़ी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मतीन ब्रुनेई के सिंहासन के लिए छठे स्थान पर हैं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 14, 2023 08:30
Share :
Brunei Prince Abdul Mateen lavish Life, Brunei Prince Abdul Mateen, Brunei Prince, Life Style News, World News, Trending News
Brunei Prince Abdul Mateen lavish Life.

Brunei Prince Abdul Mateen lavish Life: अब्दुल मतीन ने एक बार खुद को जमीन से जुड़ा हुआ आदमी बताया था। कहा था कि वो अपने परिवार की संपत्ति का दिखावा करना पसंद नहीं करते। हालांकि उनकी इंस्टाग्रााम प्रोफाइल देखें तो नजर आता है कि उन्हें क्या-क्या पसंद है? पोलो, यॉर्ट, विदेशी पालतू जानवर और निजी जेट का उन्हें काफी शौक है। ये कहानी है कि ब्रुनई के प्रिंस अब्दुल मतीन की…।

ब्रुनेई के शाही परिवार ने हाल ही में घोषणा की थी कि जनवरी 2024 में 32 वर्षीय प्रिंस अब्दुल मतीन अपनी प्रेमिका अनीशा रोस्नाह के साथ शादी करेंगे। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सुर्खियों में आने वाले अब्दुल मतीन एशिया के सबसे योग्य कुंवारे लड़कों में से एक हैं। प्रिंस मतीन की प्रेमिका एक बिजनेस वोमेन हैं।

पिता के साथ इन शाही कार्यक्रमों में दिखे हैं प्रिंस

प्रिंस अब्दुल मतीन, एक पायलट और पोलो खिलाड़ी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मतीन ब्रुनेई के सिंहासन के लिए छठे स्थान पर हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में नौकायन, प्राइवेट जेट में यात्रा और वर्ल्ड क्लास होटलों में जाने के नजारें सामने आते हैं। न्यूज साइट इंडिपेंडेंट पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंस अब्दुल मतीन अपने शाही परिवार के साथ ब्रिटेन के शादी परिवार के कई सदस्यों से मिल चुके हैं। किंग चार्ल्स और रानी कैमिला के राज्याभिषेक के दौरान भी मतीन अपने पिता सुल्तान हसनल बोल्कैया के साथ गए थे। वह जॉर्डन के राजकुमार हुसैन बिन अब्दुल्ला और राजवा अल सैफ की शाही शादी में भी अपने पिता के साथ खड़े दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ेंः चाइनीज सामान से फिर उठा भरोसा! आखिर चीनी विमानों को ‘कबाड़ के दाम’ पर क्यों बेच रहा नेपाल?

ब्रुनेई के सुल्तान पर हैं इतनी संपत्ति

ब्रुनेई के सुल्तान न केवल दुनिया के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजाओं में से एक हैं, बल्कि दुनिया में सबसे धनी लोगों में से एक हैं। इनकी कुल संपत्ति £24 बिलियन (14,62,02,90,78,240 भारतीय रुपये) से ज्यादा है। प्रिंस अब्दुल मतीन सुल्तान के चौथे बेटे और दसवीं संतान हैं, जो उनकी पूर्व पत्नी पुआन हाजा मरियम बिनती हाजी अब्दुल अजीज से जन्मे थे। वह कई वर्षों से रोस्नाह के साथ रिश्ते में हैं। इस साल की शुरुआत में मतीन की बहन, राजकुमारी अजेमा निमातुल बोलकिया की शादी में दिखाई दी थीं।

ब्रुनेई एयरफोर्स में हैं पायलट, पोलो का है शौक

प्रिंस अब्दुल मतीन वर्तमान में रॉयल ब्रुनेई वायु सेना में एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कार्यरत हैं। मतीन एक पोलो खिलाड़ी भी हैं, जो 2017 और 2019 में दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों में ब्रुनेई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी होने वाली पत्नी सुल्तान के भरोसेमंद सलाहकारों में से एक पेहिन दातो ईसा की पोती हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोस्नाह ने ब्रुनेई में एक संपन्न उद्यमी के रूप में अपनी मंजिल खुद बनाई है। अपने फैशन ब्रांड ‘सिल्क कलेक्टिव’ का नेतृत्व करने के अलावा वह एक करीबी दोस्त के साथ ऑथेंटिररी नामक एक टूरिज्म कंपनी की को-फाउंडर भी हैं।

यह भी पढ़ेंः अनोखी शादी…मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिला तो लड़की ने खुद के साथ ही कर लिया विवाह, खर्च किए 10 लाख

नौ दिन का होगा शादी कार्यक्रम

बताया जाता है कि मतीन और रोस्नाह दोनों फिटनेस के प्रति जुनूनी हैं। रोस्नाह को कुकिंग का शौक है। इसको लेकर वे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर करती हैं। अब्दुल मतीन और रोस्नाह की शादी का इस्लामिक समारोह 11 जनवरी को और रिसेप्शन 14 जनवरी को होगा। शाही जोड़ा राजधानी शहर बंदर सेरी बेगवान में एक जुलूस में शामिल होगा। नौ दिनों तक चलने वाले उत्सव के अंत में 15 जनवरी की शाम को एक भोज आयोजित किया जाएगा।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Oct 14, 2023 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें