---विज्ञापन---

राजनीतिक मंच पर पहली बार दिखीं अक्षता मूर्ति, पति ऋषि के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

Akshata murthy first time on political stage: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने पति के लिए दिल छू लेने वाली बातें कही हैं। खास बात ये है कि पहली बार वे राजनीतिक मंच पर नजर आईं। मौका था मैनचेस्टर में कंजरवेटिव पार्टी के सम्मेलन का। जहां उन्होंने पति को सबसे […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 5, 2023 07:00
Share :
Political Forum, Husband-wife, Akshata Murthy

Akshata murthy first time on political stage: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने पति के लिए दिल छू लेने वाली बातें कही हैं। खास बात ये है कि पहली बार वे राजनीतिक मंच पर नजर आईं। मौका था मैनचेस्टर में कंजरवेटिव पार्टी के सम्मेलन का। जहां उन्होंने पति को सबसे अच्छा दोस्त बताया। हल्के-फुल्के अंदाज में लोगों को जो बात बताई। उसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया।

उन्होंने इस दौरान दावा किया कि वार्षिक सम्मेलन के लिए बिना निमंत्रण उनके आने का पति को भी अंदाजा नहीं था। उनके फैसले के कारण दोनों बेटियां कृष्णा और अनुष्का भी हैरान हैं। 43 वर्षीय अक्षता इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं। जिन्होंने अपने पति की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को बताया। कहा कि वे सुनक की ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से काफी प्रभावित हैं। उनकी मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। जब वे स्टडी कर रहे थे।

---विज्ञापन---

24 साल की उम्र में हुई थी पहली मुलाकात

दोनों एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं। वे एक शानदार टीम हैं, जो अपनी पार्टी के लिए समर्थन दिखाने की खातिर खुद को यहां के अलावा कहीं दूसरी जगह होने की कल्पना तक नहीं कर सकते। हमारी दोनों की मुलाकात सिर्फ 24 साल की ऐज में हुई थी। दोनों यूएस में स्टडी करते थे। सुनक को अपने घर और इंग्लैंड से खूब प्यार था। वे ईमानदारी से दूसरे लोगों को अधिक से अधिक अवसर आगे आने का देना चाहते थे। इन दो बातों ने ही मुझे उनके प्रति आकर्षित किया। जिसके बाद दोनों ने आसानी से साथ रहने का फैसला कर लिया।

यह भी पढ़ें-Ratan Tata की 250 किमी रेंज वाली Tata Nano जल्द करेगी मार्केट में एंट्री, कम बजट में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

---विज्ञापन---

अक्षता ने कहा कि ये मेरे पति की आकांक्षा ही है, जो ब्रिटेन की बेहतरी और भविष्य के लिए काम करने को प्रेरित करती है। सुनक को रोमांटिक कॉमेडी पसंद है। वे मजेदार और दयालु इंसान हैं। वे काफी ऊर्जावान व्यक्ति हैं, जिनके बेहतर चरित्र में मुझे उनकी ओर आकर्षित किया। शादी के 14 साल बाद भी वे ईमानदारी और सही गलत की समझ के कारण सबसे ज्याद पसंद हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 05, 2023 07:00 AM
संबंधित खबरें