---विज्ञापन---

ब्रिटेन में मिली 63 साल पुरानी जंग लगी मर्सिडीज, 25 हजार में खरीदा था, अब 2 करोड़ रुपए में हो सकती है नीलाम

Britain Vintage Mercedes 63 years old rust car auction: ब्रिटेन में 63 साल पुरानी जंग लगी मर्सिडीज कार की नीलामी की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस कार को 25 हजार रुपए में खरीदा गया था। अब इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए तक लग सकती है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 5, 2023 00:43
Share :
बिट्रेन में मिली 63 साल पुरानी जंग ली मर्सिडीज, करीब 2 करोड़ रुपए में हो सकती है नीलामी

Britain Vintage Mercedes 63 years old rust car auction: दुनिया में कई ऐसी ऐतिहासिक चीजें हैं। जब उनकी नीलामी की जाती है तो उसकी कीमत शुरुआती कीमत से कई गुना हो जाती है। अभी कई दिनों पहले कोलंबस के हाथों से लिखे लेटर की नीलामी लाखों रुपए में की गई थी। इसके बाद अब ब्रिटेन में 63 साल पुरानी 1933 मॉडल की मर्सिडीज 370 नीलाम की जाएगी। जानकारी के अनुसार इस कार की नीलामी 180,000 यूरो यानी करीब 2 करोड़ रुपए में की जा सकती है। इस कार का पूरा नाम मर्सिडीज 370 एस मैनहेम स्पोर्ट कैब्रियोलेट क्लासिक है। इस कार को 1958 में डोरोथी स्टीवर्ट नाम की महिला ने 25 हजार रुपए में खरीदा था।

It was last purchased in 1958 from a dealer for £250, about £5,000 today

---विज्ञापन---

25 हजार रुपए में खरीदी थी कार

हालांकि, कार के प्रारंभिक वर्षों के बारे में बहुत कम जानकारी है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इस मॉडल को पहली बार बर्लिन के ब्रिटिश-कब्जे वाले क्षेत्र में संग्रहीत किया गया था, बाद में इसे आरएएफ के सदस्य ने खरीद लिया था। इसे 1955 में यूके में आयात किया गया। लंदन स्थित नीलामीकर्ता आरएम सोथबी की रिपोर्ट के अनुसार, कार डोरोथी स्टीवर्ट नाम की एक महिला को बेची गई थी, और 1958 में यह मालिक के पिता की देखभाल में चली गई। जिन्होंने इसे एक डीलर से  250 यूरो यानी 25 हजार रुपए में खरीदा था। हालांकि, बाद में उन्होंने दूसरी कार खरीदने के चलते मर्सिडीज को एक खलिहान में बंद कर दिया गया और बाद में उसे भुला दिया गया। लेकिन आज यह कार 63 साल बाद दोबारा चर्चा में आई गई है क्योंकि इसकी नीलामी की जानी है।

This incredibly rare Mercedes has never been damaged or restored, but will require some restoration

---विज्ञापन---

4 नवंबर को की जाएगी कार नीलाम

जानकारी के अनुसार,  इस कार को 4 नवंबर को नीलाम किया जाएगा। बता अगर कार के बारे में करे तो इसमें 3.8 लीटर छह-सिलेंडर इंजन है जो इसे 75bhp और 75mph की टॉप स्पीड देता है। आरएम सोथबी के एक वरिष्ठ कार विशेषज्ञ एनेट अबासी ने कहा कि यह कार न केवल अब तक निर्मित 195 कारों में से एक है, बल्कि यह एक टाइमवार्प कार का एक बड़ा उदाहरण है जो कभी भी क्षतिग्रस्त नहीं हुई। यह कार 60 साल से अधिक समय से एक ही परिवार के पास है।

ये भी पढ़ें: Mark Zuckerberg अस्पताल में क्यों भर्ती हुए, क्या बीमारी हुई जो करानी पड़ी सर्जरी?

HISTORY

Edited By

khursheed

Edited By

Vijay

First published on: Nov 04, 2023 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें