कार में करता था दरिंदगी
इनमें से कुछ महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले साल 2020 से पहले के हैं। ताजा मामले में पिछले दिनों 23 वर्षीय पीसी क्लिफ मिशेल ब्लेड लिए एक महिला के पास गया। आरोपी ने महिला को डराकर हाथ पीछे करने के लिए कहा। इसके बाद कार में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया।5 अक्टबूर को होगी अहम सुनवाई
एमईटी वेस्ट एरिया बेसिक कमांड यूनिट में कार्यरत पुलिसकर्मी को हाल ही में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। इस पर अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को क्रॉयडन कोर्ट में होगी। मिशेल पर दुष्कर्म के छह मामलों के अलावा जान से मारने की धमकी देने का एक मामला और छेड़छाड़ में भी केस दर्ज है। इन सभी मामलों की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि मिशेल ने पुलिस प्रशिक्षण की डिग्री आंशिक रूप से पूरी कर ली है और आरोपों के चलते उसे ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है।1975 में लड़की से रेप में शख्स को हुई थी सजा, 47 साल बाद अब ऐसे हुआ बरी
पुलिस अधिकारी ने जताई चिंता
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---