Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

खटमलों से निपटने के लिए ब्रिटेन ने खोजा मंत्र, कुत्तों को किया जा रहा तैनात

Britain Finds Solution Bedbugs : क्या आपने कभी सोचा होगा कि खटमलों के खतरे से परेशान होकर कोई देश उसका उपाय निकाल सकता है। ब्रिटेन में खटमलों के खतरे से निपटने के लिए घरों, होटलों और बिजनेस में खोजी कुत्तों (sniffer dogs) को तैनात किया जा रहा है।

Sniffer Dog
Britain Finds Solution Bedbugs : ब्रिटेन में खटमलों के खतरे से निपटने के लिए घरों, होटलों और बिजनेस में खोजी कुत्तों(sniffer dogs) को तैनात किया जा रहा है। कोविड-19 के कारण टूरिज्म में आई गिरावट के बाद से कई होटल और बिजनेस, खटमलों के संक्रमण से जूझ रहे हैं। खटमलों की बढ़ोत्तरी, कई लोगों के लिए हानिकारक बन रही है। बता दें कि इस संक्रमण से निपटने के लिए, ब्रिटेन की विशेषज्ञ फर्मों में खोजी कुत्तों की तैनाती को बढ़ावा दिया जा रहा है। ब्रिटेन के बिजनेस क्लास लोग, निजी घरों से लेकर फाइव स्टार होटलों तक हर जगह खटमलों के संक्रमण का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : अजीबो-गरीब वाकया…मृत घोषित करने के कुछ घंटों बाद ही जिंदा हुआ आदमी, डॉक्टर बोले- हमें माफ कीजिए

फलता-फूलता कारोबार

वेस्ट मिडलैंड्स के सोलिहुल में K9 डिटेक्शन सर्विसेज के चीफ एग्जीक्यूटिव गैरी जेकमैन ने गार्जियन को बताया कि खटमलों के खतरे से निपटने के लिए कई आलीशान होटल उनकी तलाश कर रहे हैं। उनका कहना है कि जून के बाद से हमारे कॉल आउट में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। सोलिहुल ने बताया, कुत्तों को उसी तरह प्रशिक्षित किया जाता है, जैसे उन्हें नशीली दवाओं, विस्फोटकों और मनि स्टोरेज को सूंघना सिखाया जाता है।

कुत्ते खटमलों को कैसे सूंघते हैं?

बता दें कि खटमल के मामले में, कुत्ते एक फेरोमोन का पता लगाते हैं। एक नए कुत्ते को खटमल सूंघने के लिए प्रशिक्षित करने में आमतौर पर कम से कम एक वर्ष से 18 महीने तक का समय लगता है। इसके अलावा, खटमलों का पता लगाने के लिए समय-समय पर कुत्तों को विशिष्ट तरीकों से प्रशिक्षित किया जाता है।


Topics:

---विज्ञापन---