---विज्ञापन---

50 करोड़ की आलीशान टॉयलेट सीट, जिसे ट्रंप भी ले चुके उधार; चोरी के 4 साल बाद खुला बड़ा राज

Golden Toilet Commode Stealing Case: ब्रिटेन में पूर्व प्रधान मंत्री विंस्टन चर्चिल की हवेली से 50 करोड़ की टॉयलेट सीट चुराने के मामले में चार बाद 4 लोगों को नामजद किया गया है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 8, 2023 00:49
Share :

लंदन: ब्रिटेन में 50 करोड़ की ऑलिशान टॉयलेट सीट चोरी हो जाने के मामले में 4 साल बाद बड़ा राज खुला है। इस मामले में अब जाकर चार लोगों को नामजद किया गया है। खास बात यह है कि इस टॉयलेट सीट को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उधार लेकर इस्तेमाल कर चुके हैं।

14 सितंबर 2019 को कला प्रदर्शनी के बाद चोरी हुआ था कमोड

वाकया 14 सितंबर 2019 का है, जब ब्रिटेन के ऑक्सफ़ोर्डशायर के ब्लेनहेम पैलेस में एक कला प्रदर्शनी के दौरान आयोजित की गई थी। इंग्लैंड के सबसे बड़े घरों में से एक इस महल को 1705 और लगभग 1722 के बीच बनाया गया था। 1987 में इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित किया गया था। यह महल सर विंस्टन चर्चिल के जन्मस्थान और पैतृक घर के रूप में भी उल्लेखनीय है। यहां कल प्रदर्शनी के दौरान सोने की एक टॉयलेट सीट चोरी हो गई थी, जिसे इटालियन कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन ने बनाया था। यह शौचालय उनकी कला प्रदर्शनी विक्ट्री इज नॉट अ ऑप्शन में लगाया गया था।

---विज्ञापन---

दिलचस्प बात यह है कि यह कमोड 2016 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी उधार दिया गया था। उस दिन चोर ऑक्सफ़ोर्डशायर में ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री विंस्टन चर्चिल की हवेली में घुसकर और कमोड उखाड़कर ले गए।इस कमोड की कीमत 50 लाख पाउंड यानी 50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा थी। चोरों ने इसे लकड़ी के फर्श से उखाड़ दिया था, जिससे महल में पानी भर गया और भारी क्षति हुई थी।

दो पर चोरी का तो दो पर संपत्ति हस्तांतरित करने की साजिश का आरोप

अब इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है। आरोपियों में ऑक्सफोर्ड के माइकल जोन्स (38) और जेम्स शीन (39) की पहचान चोरी करने वालों के रूप में हुई है। इसके अलावा अस्कोट के 35 वर्षीय फ्रेड डो और लंदन के 39 वर्षीय बोरा गुकुक पर संपत्ति हस्तांतरित करने की साजिश का आरोप है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा: “थेम्स वैली पुलिस की जांच के बाद, ब्लेनहेम पैलेस में चोरी के संबंध में चार लोगों पर आरोप लगाया गया है। इन सभी को 28 नवंबर को ऑक्सफोर्ड मजिस्ट्रेट के सामने पेश होना है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 08, 2023 12:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें