---विज्ञापन---

‘सनकी’ आशिक ने प्रेमिका को पीट-पीटकर मार डाला, रिश्तेदारों से बोला- ये इसी की हकदार थी

Boyfriend Beats Girlfriend To Death Tells Relatives She Deserved This: एक सनकी आशिक ने अपने प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी और कहा कि ये इसी की हकदार थी। मामला स्कॉटलैंड का है। आरोपी क्रिस्टोफर कुक फिलहाल जेल में है। आरोप […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 6, 2023 13:48
Share :
Boyfriend beats girlfriend to death tells relatives she deserved this

Boyfriend Beats Girlfriend To Death Tells Relatives She Deserved This: एक सनकी आशिक ने अपने प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी और कहा कि ये इसी की हकदार थी। मामला स्कॉटलैंड का है।

आरोपी क्रिस्टोफर कुक फिलहाल जेल में है। आरोप है कि क्रिस्टोफर ने इस साल 16 जनवरी की रात अपनी प्रेमिका 54 साल की जैकलीन केर के घर पहुंचा। यहां किसी बात पर हुए विवाद के बाद क्रिस्टोफर ने अपनी प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

जांच में सामने आया था कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका के सिर और गर्दन पर कई वार किए थे। मृतका के शव को देखकर लग रहा था कि वो किसी कार हादसे की शिकार हुई हो। मामले की सुनवाई के दौरान जज लॉर्ड वियर ने आरोपी से कहा कि उसे अपने अपराध के लिए जीवन का काफी लंबा वक्त सलाखों के पीछे गुजरना होगा।

फर्श पर तपड़पता छोड़ा, फिर भाग निकला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी क्रिस्टोफर कुक ने जैकलीन की पिटाई के बाद उसे बाथरूम के फर्श पर तड़पता छोड़ दिया था। इसके बाद घर के बाहर आया और भाग निकला। उधर, वारदात के करीब 24 घंटे बाद जैकलीन के दोस्त जब उसके घर पहुंचे तो वारदात का पता चला।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि वारदात के अगले दिन आरोपी क्रिस्टोफर को एबरडीन के ब्रिज ऑफ डॉन इलाके में देखा गया। इस दौरान संयोग से वहां मौजूद जैकलीन के भतीजे केविन केर को पकड़ लिया। केविन ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आने तक उसे दबोचे रखा।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने इस दौरान कबूल किया कि उसने जैकलीन की हत्या की है और वो इसी की हकदार थी। बताया जाता है कि फरवरी 2022 में एबरडीन में क्रिस्टोफर और जैकलीन की मुलाकात हुई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी क्रिस्टोफर कुक को अगले महीने सजा सुनाई जाएगी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 06, 2023 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें