TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दुनिया के सबसे उम्रदराज सेलिब्रिटी कुत्ते की मौत, पैदा होने के तुरंत बाद मौत को दिया था चकमा

Bobi World Oldest Dog Dies at age of 31: मध्य पुर्तगाल में रहने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते बॉबी की 31 साल की उम्र में मौत हो गई।

Bobi World Oldest Dog

Bobi World Oldest Dog Dies at age of 31: मध्य पुर्तगाल में रहने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते बॉबी की 31 साल की उम्र में मौत हो गई। उसने पांच महीने पहले मई में अपना 31वां बर्थडे मनाया था। उसने जन्मते ही मौत को चकमा दिया था। इसके बाद उसने अपनी नस्ल के औसत उम्र से तीन गुना जीवन जिया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बॉबी की उम्र पर दुख जताया है। बॉबी को इसी साल फरवरी में सबसे बुजुर्ग कुत्ते का खिताब मिला था।

11 मई 1992 को जन्मे बॉबी से पहले ऑस्ट्रेलियाई कुत्ता ब्लूई था, जिसकी 1939 में 29 साल और 5 महीने की उम्र में मौत हुई थी। बॉबी राफेइरो डो अलेंटेजो नस्ल का था। औसतन इस नस्ल के कुत्ते 12 से 14 साल ही जीते हैं। ऐसे में बॉबी का जीवन बेहद आश्चर्यजनक रहा।

---विज्ञापन---

पशु चिकित्सक डॉ. करेन बेकर ने बॉबी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि इतिहास में हर कुत्ते से अधिक जीवित रहने के बावजूद, पृथ्वी पर उसके 11,478 दिन उन लोगों के लिए कभी भी पर्याप्त नहीं होंगे जो उससे प्यार करते थे। गॉडस्पीड, बॉबी… आपने दुनिया को वह सब सिखाया है जो आपको सिखाना था।

---विज्ञापन---

तीन पिल्लों के साथ हुआ था जन्म

बॉबी का जन्म पुर्तगाल के एक छोटे से गांव कॉन्केइरोस में हुआ था। लियोनेल कोस्टा के शेड में तीन अन्य पिल्लों के साथ उसका जन्म हुआ था। लियोनेल कहते हैं कि उनके परिवार के पास बहुत सारे जानवर थे। तब लियोनेल की उम्र महज 8 साल थी। उन्होंने बताया कि परिवार ने देखरेख न कर पाने की दशा में पिल्लों को दफनाने का फैसला लिया था। परिवार ने ऐसा ही किया। कुछ दिनों बाद लियोनेल ने बॉबी की मां गीरा को बार-बार शेड में जाते देखा तो उनकी उत्सुकता बढ़ गई। वे गीरा के पीछे-पीछे गए तो उन्होंने बॉबी को जीवित पाया। अनजाने में बॉबी दफन होने से बच गया था।

कभी बांधा नहीं गया बॉबी

38 वर्षीय लियोनेल ने कहा कि बॉबी हमेशा वही खाता था जो हम खाते हैं और उसे कभी भी जंजीर से नहीं बांधा गया या पट्टा नहीं लगाया गया। उसकी मौत से लियोनेल को गहरा सदमा लगा है।

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे लम्बे कुत्ते की मौत, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने फोटो शेयर कर जताया शोक

 

(newenglandtours.com)


Topics:

---विज्ञापन---