Birmingham Viral Video: मेट्रो या बसों में कई बार बेशर्मी दिख जाती है, जो अन्य लोगों को शर्मसार कर देती है। ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड के बर्मिघम शहर से आया है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक डबल डेकर बस में बैठे कपल ने बेशर्मी की हदें पार कर दीं। दोनों अनकंट्रोल हो गए और पीछे की सीट पर जाकर अंतरंग गतिविधियों में लिप्त हो गए। यह देख अन्य यात्री शर्म से पानी-पानी हो गए। घटनाक्रम का वीडियो सोशल प्लेटफार्मों पर वायरल है। यूजर्स मजे ले रहे हैं।
देखें VIDEO….
Average Birmingham bus commute 💀 pic.twitter.com/WuwYJXtLbG
---विज्ञापन---— Birmingham's Official #1 Page (@imjustbrum) July 27, 2023
वीडियो में देख सकते हैं कि डबल डेकर के ऊपरी फ्लोर पर बैठा जोड़ा रोमांस करते हुए दिख रहा है, जबकि अन्य यात्री कुछ ही फीट की दूरी पर बैठे हैं। बस नॉर्थफील्ड, बर्मिंघम से निकल रही थी। एक महिला बस की पिछली सीट पर बैठे एक आदमी की गोद में जोर-जोर से उछलते हुए लोगों ने देखा तो यह पल वीडियो में कैद कर लिया। सफेद टॉप पहने हुए महिला को हाथ की रेलिंग पकड़े हुए देखा जा सकता है।
यूजर्स बोले- सवारी के लिए खरीदा टिकट
यूजर्स ने इस वीडियो पर तमाम प्रतिक्रिया दी है। कोई क्या कहते हुए आश्चर्य जता रहा है तो किसी ने इसे केवल नॉर्थफील्ड में होने की बात कही। एक अन्य ने इस क्षण को स्पेशल नॉर्थफील्ड बताया है। एक तीसरे यूजर्स ने कहा कि इस जोड़ी ने सवारी के लिए टिकट खरीदा है।
मालोर्का ने लोगाें ने कपल को पीटा
इस घटना से पहले मालोर्का के एक समुद्र तट पर भी बेशर्मी भरा एक वाकया पेश आया था। उस वक्त भीड़ ने जोड़े को पकड़कर पीट दिया था। कपल समुद्र तट पर रोमांस करते हुए पकड़ा गया था।
यह भी पढ़ें: डेंटिस्ट ने इलाज कर बिगाड़ी लड़की की सूरत, चुकाना पड़ा 23 लाख का हर्जाना, जानें कहां का है मामला?










