---विज्ञापन---

दुनिया

बस में बेशर्मी: पीछे बैठा कपल हुआ अनकंट्रोल, हरकतें देख पैसेंजर्स हुए पानी-पानी

Birmingham Viral Video:  मेट्रो या बसों में कई बार बेशर्मी दिख जाती है, जो अन्य लोगों को शर्मसार कर देती है। ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड के बर्मिघम शहर से आया है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक डबल डेकर बस में बैठे कपल ने बेशर्मी की हदें पार कर दीं। दोनों अनकंट्रोल […]

Author Edited By : Bhola Sharma
Updated: Jul 29, 2023 15:11
Brazen couple, double decker bus, Northfield, Birmingham, Birmingham Viral Video
Birmingham Viral Video
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Birmingham Viral Video:  मेट्रो या बसों में कई बार बेशर्मी दिख जाती है, जो अन्य लोगों को शर्मसार कर देती है। ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड के बर्मिघम शहर से आया है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक डबल डेकर बस में बैठे कपल ने बेशर्मी की हदें पार कर दीं। दोनों अनकंट्रोल हो गए और पीछे की सीट पर जाकर अंतरंग गतिविधियों में लिप्त हो गए। यह देख अन्य यात्री शर्म से पानी-पानी हो गए। घटनाक्रम का वीडियो सोशल प्लेटफार्मों पर वायरल है। यूजर्स मजे ले रहे हैं।

देखें VIDEO….

---विज्ञापन---

वीडियो में देख सकते हैं कि डबल डेकर के ऊपरी फ्लोर पर बैठा जोड़ा रोमांस करते हुए दिख रहा है, जबकि अन्य यात्री कुछ ही फीट की दूरी पर बैठे हैं। बस नॉर्थफील्ड, बर्मिंघम से निकल रही थी। एक महिला बस की पिछली सीट पर बैठे एक आदमी की गोद में जोर-जोर से उछलते हुए लोगों ने देखा तो यह पल वीडियो में कैद कर लिया। सफेद टॉप पहने हुए महिला को हाथ की रेलिंग पकड़े हुए देखा जा सकता है।

यूजर्स बोले- सवारी के लिए खरीदा टिकट

यूजर्स ने इस वीडियो पर तमाम प्रतिक्रिया दी है। कोई क्या कहते हुए आश्चर्य जता रहा है तो किसी ने इसे केवल नॉर्थफील्ड में होने की बात कही। एक अन्य ने इस क्षण को स्पेशल नॉर्थफील्ड बताया है। एक तीसरे यूजर्स ने कहा कि इस जोड़ी ने सवारी के लिए टिकट खरीदा है।

मालोर्का ने लोगाें ने कपल को पीटा

इस घटना से पहले मालोर्का के एक समुद्र तट पर भी बेशर्मी भरा एक वाकया पेश आया था। उस वक्त भीड़ ने जोड़े को पकड़कर पीट दिया था। कपल समुद्र तट पर रोमांस करते हुए पकड़ा गया था।

यह भी पढ़ें: डेंटिस्ट ने इलाज कर बिगाड़ी लड़की की सूरत, चुकाना पड़ा 23 लाख का हर्जाना, जानें कहां का है मामला?

First published on: Jul 28, 2023 08:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.