TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बराक ओबामा क्या मिशेल से लेने वाले हैं तलाक! एक्ट्रेस संग डेटिंग की अफवाह? जानें ये सच्चाई

Barack Obama Divorce Rumors : क्या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा से तलाक लेने वाले हैं? क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं? आखिर क्यों हो रही तलाक की चर्चा? पढ़ें पूरी खबर

Barack Obama Divorce Rumors : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और ताकतवर नेता बराक ओबामा और उनकी पत्नी के अलगाव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। इतना ही नहीं, ओबामा का नाम एक अभिनेत्री के साथ भी जोड़ा गया और दावा किया गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद अभिनेत्री ने खुद इस पर सफाई दी है। आखिर बराक और मिशेल ओबामा के अलगाव की खरें क्यों फैल रही हैं? सबसे पहले लोग तब चौंक गए जब दोनों जनवरी की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के राजकीय अंतिम संस्कार में साथ में शामिल नहीं हुए। मिशेल ओबामा तब बराक ओबामा के साथ नहीं दिखीं थीं। इसके बाद हाल ही में जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण किया तो भी ओबामा के साथ मिशेल नहीं दिखीं। इसके बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की चर्चा होने लगी।

“ओबामा जल्द ही तलाक की घोषणा करेंगे।”

पत्रकार मेगन केली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं। लेकिन अगर ऐसा है तो यह वास्तव में डेमोक्रेटिक हलकों में एक राजनीतिक भूकंप होगा, अमेरिका की तो बात ही छोड़िए।” इस महीने की शुरुआत में हाउस इन हैबिट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई, जिसका शीर्षक था “अंदरूनी सूत्रों ने भविष्यवाणी की है कि ओबामा जल्द ही तलाक की घोषणा करेंगे।” हालांकि अभी तक ये सिर्फ अफवाहें या चर्चाएं ही हैं। ऐसा दावा भी किया गया है कि दोनों के बीच अलगाव की चर्चाएं साल भर से हो रही हैं लेकिन जब दोनों दो सार्वजनिक और बड़े कार्यक्रम में एक साथ नहीं दिखे तो अटकलें फिर तेज हो गईं। कहा जा रहा है कि बराक ओबामा अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन को डेट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : अमेरिका में भारतीय युवा क्यों छोड़ रहे नौकरियां! छात्रों को ट्रंप के किस फैसले का डर? अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने बराक ओबामा के साथ किसी भी तरह के रोमांटिक संबंध से साफ इनकार किया और कहा कि वह उनसे केवल एक बार मिली हैं और वह बराक ओबामा की तुलना में मिशेल ओबामा से अधिक जान-पहचान है। एक तरफ जहां ओबामा दंपत्ति के अलगाव की चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस कपल ने अफवाहों की पुष्टि या खंडन करने वाला कोई भी बयान नहीं दिया है। इन अफवाहों के बीच 17 जनवरी को बराक ओबामा ने मिशेल को जन्मदिन की बधाई दी थी। ओबामा के पोस्ट का मिशेल ने भी जवाब दिया था। बराक ओबामा ने लिखा था कि मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन मुबारक हो। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं आपके साथ हूं। तुमसे प्यार है!


Topics:

---विज्ञापन---