बांग्लादेश में क्रिसमस से एक दिन पहले खौफनाक घटना ने फिर से दुनिया को हैरान कर दिया. ढाका के मोघबाजार इलाके में बुधवार रात करीब सात बजे शरारती तत्वों ने फ्लाईओवर से पेट्रोल बम फेंका, जो सीधे सैफुल सियाम के सिर पर जाकर गिरा और मौके पर ही उसकी जान ले ली. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सैफुल पास की चाय की दुकान पर बैठा कुछ बातें कर रहा था, जब अचानक धमाका हुआ और उसका सिर बुरी तरह फट गया, खून चारों तरफ फैल गया.
खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मसूद आलम ने बताया कि शुरुआती जांच में साफ है कि बम ऊपर से फेंका गया था, जो सैफुल पर ही निशाना बना. वो मोघबाजार में ऑटोमोबाइल एक्सेसरी की दुकान पर काम करता था और पास की दुकान से सामान लेने गया था. इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों का पता लग सके, पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है. चाय बेचने वाले फारुक ने बताया कि वह कप धोने जा रहा था तभी जोरदार धमाका सुनाई दिया, सैफुल जमीन पर लहूलुहान पड़ा था, सिर के टुकड़े बिखर चुके थे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: कीड़ों-चूहों से भरी कालकोठरी, गंदा पानी…, UN को हो रही इमरान की बीवी बुशरा की चिंता; पाकिस्तान को दी चेतावनी
---विज्ञापन---
देश को अस्थिर करने की साजिश
यह घटना बांग्लादेश फ्रीडम फाइटर्स काउंसिल के ठीक सामने वायरलेस गेट के पास हुई, जहां दो बड़े चर्च भी स्थित हैं. सैफुल के परिजनों का कहना है कि वह फैक्ट्री में मजदूरी करता था और किसी दुश्मनी का शक नहीं है. जमात-ए-इस्लामी के अमीर शफीकुर रहमान ने हमले की कड़ी निंदा की, कहा कि कुछ तत्व देश को अस्थिर करने की साजिश रच रहे हैं.
खास बात ये कि हादसा ऐसे वक्त हुआ जब गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का बेटा तारिक रहमान 15 साल बाद लंदन से बांग्लादेश लौटने वाला है. बांग्लादेश में हालात पहले से ही नाजुक हैं, ऐसे हमले लगातार बढ़ रहे हैं. सैफुल सियाम की मौत ने अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत फैला दी है, खासकर क्रिसमस से ठीक पहले.