TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

‘इंदिरा गांधी महान थीं, मैं नहीं’ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ऐसा किस सवाल पर कहा?

Sheikh Hasina on Indira Gandhi: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि इंदिरा गांधी महान थीं, मैं नहीं हूं। हसीना पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। पढ़ें, पूरी खबर...

Bangladesh PM Sheikh Hasina on Indira Gandhi: बांग्लादेश की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि इंदिरा गांधी महान थीं, लेकिन मैं नहीं हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने लोगों की मां के रूप में देखभाल करती हूं। जब आप देश चलाते हैं तो आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि आप पुरुष हैं या महिला। हसीना ने कहा कि मैं अपने लोगों के लिए काम करने की कोशिश करती हूं। पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनीं शेख हसीना शेख हसीना पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री निर्वाचित हुई हैं। उनकी पार्टी आवामी लीग को बंपर जीत मिली है। आवामी लीग ने जहां 300 में से 299 सीटों पर हुए चुनाव में 152 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं जातीय पार्टी को महज आठ सीटें ही हासिल हो पाईं। निर्दलीय उम्मीदवार भी 45 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महिला बनीं हसीना हसीना ने गोपालगंज-3 संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा। उन्हें 2,49, 965 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के प्रत्याशी को महज 469 वोटों से संतोष करना पड़ा। इसी के साथ वे दुनिया में सबसे लंबे समय तक किसी देश की सत्ता संभालने वाली पहली महिला नेता बन गई हैं। वह 1996 से 2001 और 2009 से अब तक प्रधानमंत्री पद पर हैं। 'मैं बहुत सीधी और आम महिला हूं' बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने अपनी तुलना इंदिरा गांधी, श्रीलंका की भंडारनायके और इजराइल की गोल्डा मेयर से करने पर कहा कि वे बहुत महान महिलाएं थीं। मैं नहीं हूं। मैं बहुत सीधी और आम महिला हूं। मैं लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करती हूं कि मुझे उनकी सेवा करनी है। यह भी पढ़ें: शेख हसीना फिर बनीं बांग्लादेश की PM, धाकड़ ऑलराउंडर भी राजनीति के मैदान में जीता 'भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं' भारत को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में शेख हसीना  ने कहा कि भारत बांग्लादेश का एक बड़ा दोस्त है। भारत ने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया था। हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं। भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं। अगले 5 वर्षों में हमारा मुख्य फोकस आर्थिक प्रगति और हमने जो भी काम शुरू किया है, उसे पूरा करने पर होगा। प्र   प्रयागराज में इंदिरा गांधी का हुआ जन्म बता दें कि इंदिरा गांधी देश की पूर्व प्रधानमंत्री थीं। वे 1980-84 और 1966-1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।  उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को प्रयागराज में हुआ था। इंदिरा की माता का नाम कमला नेहरू और पिता का नाम जवाहरलाल नेहरू था। उनकी शादी फिरोज गांधी से हुई थी। उनके दो बेटे राजीव गांधी और संजय गांधी थे। यह भी पढ़ें: अकूत संपत्ति की मालकिन है Nawaz Sharif की बेटी मरियम, खूबसूरती में भी कम नहीं, जानें नेटवर्थ


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.