TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

पीएम हाउस से प्रदर्शनकारी उठा ले गए कालीन, शेख हसीना के बर्तनों में खाया खाना, देखें वीडियो

Bangladesh Violences: उग्र भीड़ पीएम हाउस के स्टोर में घुस गई यहां रखे कालीन और अन्य खाने-पीने का सामान ले गई है। बांग्लादेश में जगह-जगह सड़कों पर आगजनी हो रही है।

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना के घर से सामने आ रही वीडियो ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उग्र प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में जमकर उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। गुस्साई भीड़ ने न केवल प्रधानमंत्री निवास में तोड़फोड़ की बल्कि यहां रखा सामान तक उठा ले गए। X पर वायरल एक वीडियो में पहले तो भीड़ प्रधानमंत्री निवास में घुसी। फिर चीख-पुकार मचाते हुए युवक प्रधानमंत्री के ऑफिस और फिर उनके बेड रूम की तरफ दौड़े। उग्र भीड़ को रास्ते में रसोई दिखी तो वह वहां घुस गए, और खाना खाया फिर जो बर्तन हाथ में आया उसे उठा ले गए। वीडियो में दिख रहा है कि  भीड़ से रसोई से खाने-पीने का सामान उठाया। फिर वह रसोई के पास स्टोर की तरफ बढ़े, इस दौरान भीड़ को कपड़े, खाने का सामान, कालीन जो सामान दिखा वह उसे ले गए। बता दें बांग्लादेश में इस समय हालत बेकाबू हैं, जगह-जगह इमारतों व सार्वजनिक जगहों पर आगजनी हो रही है। ये भी पड़ें: Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में तख्‍तापलट, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा; देश भी छोड़ा ये भी पड़ें: Video: PM के बेड पर लेटे…उखाड़े पंखे, बंग बंधु की हटा दी फोटो; शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बेकाबू हुए हालत


Topics:

---विज्ञापन---