TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बांग्लादेश में नहीं रुक रही हिंसा, घर में घुसकर नेता को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

हमला उस वक्त हुआ, जब नेता पार्टी के लिए एक मंडल स्तरीय श्रमिक रैली आयोजित करने पर काम कर रहे थे.

हमला उस वक्त हुआ, जब नेता पार्टी के लिए एक मंडल स्तरीय श्रमिक रैली आयोजित करने पर काम कर रहे थे.

नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) की लेबर विंग के नेता 42 वर्षीय मोहम्मद मोतलेब सिकदर को सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे खुलना में गोली मार दी गई. घटना शहर के सोनाडांगा इलाके में एक घर के भीतर हुई. NCP की खुलना महानगरीय इकाई के आयोजक सैफ नवाज के हवाले से बांग्लादेशी अखबार 'प्रोथोम आलो' ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मोतलेब सिकदर पार्टी की लेबर विंग के 'जातीय श्रमिक शक्ति' के केंद्रीय आयोजक और खुलना मंडल के संयोजक हैं. खुलना में जल्द ही पार्टी की एक मंडल स्तरीय श्रमिक रैली होने वाली थी और वह उसी की तैयारियों में जुटे हुए थे.

पुलिस ने बताया कि नेता को गोली लगने के बाद वहां मौजूद लोग उन्हें पहले खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. बाद में उनके सिर के सीटी स्कैन के लिए उन्हें सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया गया. पुलिस के अनुसार, गोलीबारी शहर के सोनाडांगा इलाके में गाजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीछे स्थित एक घर के अंदर हुई. पुलिस अभी मामले की जांच में जुट गई है.

---विज्ञापन---

हमलावर एक बाइक पर सवार होकर आए थे. फिर घर में घुसकर नेता को गोली मार दी. डॉक्टरों ने बताया कि अभी नेता खतरे से बाहर हैं. गोली उनके कान के तरफ से लगी और त्वचा को चीरते हुए, दूसरी साइड से निकल गई.

---विज्ञापन---

बता दें, इससे पहले 12 दिसंबर को ढाका में शरीफ ओस्मान हादी को गाली मार दी गई थी. फिर उनका इलाज ढाका मेडिकल कॉलेज में चलाया गया था. आगे के इलाज के लिए उन्हें 15 दिसंबर को सिंगापुर ले जाया गया, लेकिन वहां भी उन्हें नहीं बचाया जा सका. 18 दिसंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया.


Topics:

---विज्ञापन---