TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

बांग्लादेश में कौन-से राजनीतिक दल और गठबंधन हैं? किस-किस पार्टी की बन चुकी सरकार, कैसे चुने जाते प्रधानमंत्री

Bangladesh General Election 2026: बांग्लादेश में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है और आज चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. इस बीच आइए जानते हैं कि देश में आज तक किस-किस पार्टी की सरकार बन चुकी है और बांग्लादेश में कौन-कौन से राजनीतिक दल एवं गठबंधन हैं? बांग्लादेश में प्रधानमंत्री का चयन कैसे किया जाता है?

बांग्लादेश में वर्तमान में मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार है.

Bangladesh General Election 2026 Explainer: बांग्लादेश में फरवरी में होने वाले 13वें संसदीय चुनाव का शेड्यूल आज चुनाव आयोग जारी करेगा. शाम 6 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान किया जाएगा. साल 2024 में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट होने के बाद मोहम्मद युनूस को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया. 6 अगस्त 2024 को संसद भंग कर दी गई थी और 8 अगस्त से मोहम्मद युनूस की सरकार है. शेख हसीना की आवामी लीग को भी सस्पेंड कर दिया गया था और शेख हसीना ने देश छोड़कर भारत में शरण ले ली थी.

यह भी पढ़ें: ‘भारत नहीं होता तो मेरी मां…’, शेख हसीना के बेटे ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा?

---विज्ञापन---

ये हैं बांग्लादेश के प्रमुख राजनीतिक दल

बांग्लादेश अवामी लीग (AL), जो लंबे समय तक देश की सियासत का केंद्र रहा, लेकिन साल 2024 में सरकार के पतन के बाद इस दल को सस्पेंड कर दिया गया था और इसकी स्थिति कमजोर पड़ गई थी. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) बांग्लादेश का मुख्य विपक्षी दल रहा है. जातीय पार्टी देश के पूर्व राष्ट्रपति एरशाद की पार्टी है और देश का तीसरा बड़ा राजनीतिक दल है. जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश कभी BNP का सहयोगी दल था, लेकिन अब इंडिपेंडेंड पार्टी है.

---विज्ञापन---

अन्य दलों में जातीय समाजतांत्रिक दल (JSD), कम्युनिस्ट पार्टी, वर्कर्स पार्टी ऑफ बांग्लादेश, गणतंत्री पार्टी, बिकल्पधारा बांग्लादेश शामिल हैं. वहीं साल 2024 के आंदोलन और तख्ता पलट के बाद फरवरी 2025 में छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) बनी. जनता पार्टी बांग्लादेश, न्यूक्लियस पार्टी ऑफ बांग्लादेश, समता पार्टी, बांग्लादेश गणतांत्रिक शक्ति, अमजनतार दल आदि बने.

यह भी पढ़ें: शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट ट्रिब्यूनल का बड़ा फैसला

बांग्लादेश का प्रमुख राजनीतिक गठबंधन

बता दें कि बांग्लादेश का प्रमुख राजनीतिक गठबंधन BNP ने नेतृत्व वाला गठबंधन है, जिसके 12 सहयोगी दल हैं, जिनमें मुख्य पार्टियां नेशनलिस्ट लाइक माइंडेड एलायंस, जमीअत उलेमा-ए-इस्लाम बांग्लादेश (JUIB), बांग्लादेश जतिया पार्टी (BJP), गोनो ओधिकार परिषद (GOP), लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP), नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक मूवमेंट (NDM), बांग्लादेश लेबर पार्टी (BLP), गनो फोरम हैं. यह दल सीटों का बंटवारा करने के बाद सभी 237 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा.

1971 से अब तक 11 प्रधानमंत्री बन चुके

बांग्लादेश 1971 में बना था और तब से लेकर अब तक 4 प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता 11 बार देश के प्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं. वहीं देश की पिछली प्रधानमंत्री शेख हसीना थीं. देश को सबसे जयादा प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग ने दिए हैं, वहीं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP)की खालिदा जिया भी प्रधानमंत्री रह चुकी हैं.

देश के पहले प्रधानमंत्री आवामी लीग के ताजुद्दीन अहमद थे. इनके बाद आवामी लीग के ही शेख मुजीब, मोहम्मद मंसूर अली, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के शाह अजीजुर रहमान, जातीय पार्टी के अताउर रहमान खान, मिजानुर्रहमान चौधरी, काजी जफर अहमद प्रधानमंत्री बने. इनके बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की खालिदा जिया 2 बार और आवामी लीग की शेख हसीना 2 बार प्रधानमंत्री बनीं.

ऐसे चुने जाते हैं बांग्लादेश में प्रधानमंत्री

बांग्लादेश के संविधान के अनुच्छेद 56 के अनुसार, जनता के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं किया जाता, बल्कि प्रधानमंत्री संसद के द्वारा चुने जाते हैं. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं. वहीं प्रधानमंत्री उसी शख्स को बनाया जाता है, जो संसद का मेंबर होता है और जिसे संसद के सदस्यों का समर्थन प्राप्त होता है. आमतौर पर प्रधानमंत्री बनने वाला शख्स सांसद होने के साथ-साथ चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाले दल या गठबंधन का नेता भी होता है. हर 5 साल में चुनाव होते हैं और 50 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होती हैं, जिन्हें सांसद बनने वाले लोग सेलेक्ट करते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---