TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

बांग्लादेश में बड़ा हादसा; बुरिगंगा नदी में नाव पलटने से चार लोगों की मौत, आठ को बचाया, कई लापता

Bangladesh Boat Capsize: बांग्लादेश में ढाका के पास बुरिगंगा नदी में एक नाव पलटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लापता हैं। घटना केरानीगंज के तेलघाट इलाके के पास हुई। बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 8:15 बजे ढाका के सदरघाट से तेलघाट की ओर जा रही नाव रेत […]

Bangladesh Boat Capsize: बांग्लादेश में ढाका के पास बुरिगंगा नदी में एक नाव पलटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लापता हैं। घटना केरानीगंज के तेलघाट इलाके के पास हुई। बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 8:15 बजे ढाका के सदरघाट से तेलघाट की ओर जा रही नाव रेत से भरे एक टीले से टकरा गई। सूचना के बाद अग्निशमन सेवा की तीन इकाइयां और तटरक्षक बल की एक बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि बचाव प्रयास अभी भी जारी है। यह भी पढ़ें: यूपी में गंगा, यमुना नदियां उफान पर, प्रयागराज में अलर्ट; उत्तराखंड में भी चेतावनी, जानें दिल्ली का हाल

आठ लोगों को बचाया, कई लापता

ढाका ट्रिब्यून ने अग्निशमन सेवा अधिकारियों के हवाले से बताया कि चार मौतों की पुष्टि के अलावा, घटना के समय जहाज पर मौजूद आठ लोगों को बचा लिया गया। हालांकि, जहाज पर सवार कई लोग अभी भी लापता हैं, ढाका ट्रिब्यून ने सदरघाट नदी पुलिस स्टेशन के सूत्रों के हवाले से खबर दी है। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा कार्यवाहक अधिकारी (मीडिया) शाहजहां सरदार के अनुसार, बचाए गए आठ लोगों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। यह भी पढ़ें: दिल्ली में बाढ़ के हालात, ITO-राजघाट डूबे, हिमाचल में बारिश जारी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम? सर सलीमुल्लाह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल राशिद उन नबी ने कहा कि मृतकों के शवों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---