TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Baluchistan Accident News: बलूचिस्तान में यात्रियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 39 लोगों की मौत

Baluchistan Accident News: बलूचिस्तान के लासबेला में यात्रियों से भरी एक गाड़ी के खाई में गिरने से 39 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह हुआ। लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 48 यात्रियों को […]

Baluchistan Accident News: बलूचिस्तान के लासबेला में यात्रियों से भरी एक गाड़ी के खाई में गिरने से 39 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह हुआ। लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची जा रहा था। और पढ़िए –Khalistan Supporters Attack: ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा लेकर जा रहे भारतीयों पर खालिस्तान समर्थकों का हमला, देखें VIDEO

यू-टर्न लेते वक्त हादसे का शिकार हुआ वाहन

जानकारी के मुताबिक, तेज गति के कारण लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय वाहन पुल के खंभे से जा टकराया। इसके बाद गाड़ी खाई में गिर गई। अधिकारियों के मुताबिक, वाहन के खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई। अंजुम ने बताया कि एक बच्चे और एक महिला समेत तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। उन्होंने हताहतों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई है। इस बीच, एधी फाउंडेशन के साद एधी ने बताया कि दुर्घटना स्थल से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---