Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Aus VS Ind मैच पर तूफान का खतरा मंडराया; 2 देशों में भारी बर्फबारी और बारिश-बाढ़ की चेतावनी

Cyclonic Storm Bert Alert: चक्रवाती तूफान बर्ट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस तूफान के कारण पर्थ में खेला जा रहा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच रद्द हो सकता है। आइए जानते हैं कि तूफान का असर कहां-कहां देखने को मिला सकता है?

चक्रवाती तूफान का अलर्ट। (File Photo)
Cyclonic Storm Bert Alert For Britain Australia: ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच पर तूफान का खतरा मंडरा रहा है। जी हां, अगर ऑस्ट्रेलिया का मौसम खराब हुआ तो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा टेस्ट मैच रद्द हो सकता है। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बर्ट को लेकर अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के लिए तूफान बर्ट को लेकर चेतावनी जारी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि समुद्री तूफान बर्ट जब दोनों देशों में समुद्र तट से टकराएगा तो तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। कई इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो सकती है। यह चेतावनी एंगस, पर्थ, किन्रोस, स्टर्लिंगशायर, एबर्डीनशायर, हाइलैंड्स, अर्गिल और बुटे के लिए जारी हुई है। इस सप्ताह के आखिर में तूफान का असर देखने को मिल सकता है।  

100 मिलीमीटर बारिश होने के आसार

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड में 100 से ज़्यादा स्कूल और डेवन-कॉर्नवाल में लगभग 200 स्कूल बर्फबारी के कारण बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार (22 नवंबर) को शनिवार और रविवार के लिए बर्फबारी होने का यलो अलर्ट जारी किया है। बर्ट इस बार सीजन का दूसरा चक्रवाती तूफ़ान है। इस तूफान का नाम आयरलैंड के मेट एरेन ने रखा है। इसके असर से कुछ इलाकों में 70 मील प्रति घंटे (113 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ़्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना है। बाढ़ भी आ सकती है। वेल्स और दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में 100 मिलीमीटर बारिश होने की उम्मीद है। स्थानीय अधिकारियों ने ड्राइवरों को चेतावनी दी है कि वे अपने वाहन लेकर निकलने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जांच कर लें, ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।  

बर्फबारी से तापमान शून्य से नीचे जाएगा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन क्षेत्रों में तूफान बर्ट का सबसे अधिक असर पड़ने की आशंका है, वहां ड्राइवरों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। स्काई न्यूज ने मौसम विभाग के मुख्य मौसम विज्ञानी मैथ्यू लेहर्ट के हवाले से जानकारी दी कि पछुआ हवाएं चलने से अगले कुछ दिन तक स्कॉटलैंड में बर्फबारी होती रहेगी। अगले कुछ दिन में रात का तापमान शून्य से काफी नीचे चला जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप कुछ स्थानों पर बर्फ गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस सप्ताह तूफान बर्ट और मौसम को लेकर और भी चेतावनियां जारी होने की संभावना है।


Topics:

---विज्ञापन---