TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

सुर्खियों में है आसिम मुनीर की बेटी का निकाह, भाई के बेटे से चुपचाप करवाई शादी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अपनी बेटी का निकाह कुछ ऐसे करवाया कि किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई. 26 दिसंबर को आसिम मुनीर ने भाई के बेटे के साथ अपनी बेटी मनहूर का निकाह पढ़वाया.

Credit: Social Media

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर फिर एक बार चर्चा में हैं, लेकिन इस बार इसकी वजह कुछ और है. आसिम मुनीर ने 26 दिसंबर को रावलपिंडी के जनरल हेडक्वार्टर्स में बड़े ही गुपचुप तरीके से अपनी बेटी का निकाह कर दिया. दूल्हा कोई और नहीं बल्कि उनके खुद के भाई का बेटा है. जानकारी के मुताबिक आसिम मुनीर की बेटी मनहूर की शादी उनके अपने भतीजे कैप्टन अब्दुल रहमान से हुई है. कहा जा रहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निकाह पूरी तरह पर्सनल रखा गया है, शादी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया या कहीं भी जारी नहीं की गई है. मीडिया को भी शादी से दूर रखा गया.

पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर किया था वीडियो

दरअसल पाकिस्तानी जर्नलिस्ट जाहिद गिशकोरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने आसिम मुनीर की बेटी के निकाह की पुष्टि की थी. उन्होंने कैप्शन दिया था कि फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर की बेटी महनूर का निकाह उनके भाई के बेटे कैप्टन अब्दुल रहमान कासिम से हुआ. बाद में पत्रकार ने सोशल मीडिया से वो वीडियो डिलीट कर दिया. जानकारी के मुताबिक शादी में करीब 400 गेस्ट आए थे, जिनमें पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पीएम शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री इशाक डार समेत सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों का नाम शामिल है.

---विज्ञापन---

असिस्टेंट कमिश्नर हैं मनहूर के शौहर

जानकारी के मुताबिक आसिम मुनीर की चार बेटियां हैं. मनहूर उनकी तीसरी बेटी है. आसिम मुनीर की बेटी मनहूर के साथ निकाह पढ़ने वाले अब्दुल रहमान कासिम पहले पाकिस्तान सेना में कैप्टन थे. जिसके बाद उन्होंने आर्मी कोटे से सिविल एडमिनिस्ट्रेशन में एंट्री ली. फिलहाल वो बतौर असिस्टेंट कमिश्नर काम कर रहे हैं.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---