TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

7 नवजातों की हत्या के बाद ब्रिटेन में एक और ‘लूसी लेटबी’ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

UK Nurse Investigation For Baby’s Death: ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा एजेंसी NHS ने एक अस्पताल में हुई शिशु की मौत को लुसी लेटबी केस से जोड़ा है। टेलीग्राफ के एक रिपोर्ट की मानें तो नर्स बर्मिंघम चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में काम करती थी फिलहाल एजेंसी ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है। बता दें कि पुलिस ने […]

Birmingham Children's Hospital
UK Nurse Investigation For Baby's Death: ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा एजेंसी NHS ने एक अस्पताल में हुई शिशु की मौत को लुसी लेटबी केस से जोड़ा है। टेलीग्राफ के एक रिपोर्ट की मानें तो नर्स बर्मिंघम चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में काम करती थी फिलहाल एजेंसी ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है। बता दें कि पुलिस ने बर्मिंघम में एक 28 वर्षीय नर्स को बच्चे की मौत के संबंध में गिरफ्तार किया है। नर्स के खिलाफ जांच पिछले साल शुरू की गई थी। हालांकि अस्पताल की ओर से अभी शिकायत वापस नहीं ली गई है। वहीं NHS ने उसे निलंबित कर दिया है। इसके बाद से वह नर्स के रूप में और कहीं काम नहीं कर सकती है।

यह है मामला

बर्मिंघम महिला एवं बाल एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. फियोना रेनॉल्ड्स ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अब रोगी सुरक्षा है। संडे टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक बयान में, उन्होंने कहा कि मई 2022 में, बर्मिंघम चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में बाल चिकित्सा गहन इकाई में एक बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई। मामले में ट्रस्ट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नर्स को काम से निलंबित कर दिया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।

परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं

फियोना ने आगे कहा कि दुख की बात है कि बच्चे की बाद में मृत्यु हो गई। हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। ट्रस्ट ने तुरंत बच्चे की मौत के बाद वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस को सूचित किया। बयान में कहा गया है हमने उन सभी परिवारों से बात की है जहां उनके बच्चे की देखभाल की समीक्षा की गई है और इस मामले पर वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के सभी सवालों का खुलकर जवाब दिया है। हर समय हमारी प्राथमिकता रोगी की सुरक्षा है, यही कारण है कि हमने बिना देरी किए निर्णायक कार्रवाई की।

निलंबन के बाद नहीं कर सकेगी काम

निलंबन के कारण संदिग्ध कहीं और नर्स के रूप में काम नहीं कर सकती। वह अस्पताल में कार्यरत थी। जिसमें 31 बिस्तरों वाली बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा- महिला को जीवन को खतरे में डालने के इरादे से जहर देने के संदेह में वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में एक घर से गिरफ्तार किया गया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.