---विज्ञापन---

‘मैंने नसरुल्ला से निकाह नहीं किया’, पति को छोड़ पाकिस्तान गई अंजू ने खोला प्रेमी संग रिश्ते का सच

Anju Pakistan Lover: दो बच्चों और पति को छोड़ पाकिस्‍तान गई अंजू थॉमस ने एक इंटरव्यू में कबूला कि उसने इस्लाम क्यों कबूल किया? पाकिस्‍तान में केक क्‍यों काटा? कब तक पाकिस्तान में रहेंगी या प्रेमी नसरुल्ला के साथ संबंधों का सच क्या है? इंटरव्‍यू में अंजू ने खुद के बारे में फैल रही तमाम […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 28, 2023 19:02
Share :
anju pakistan

Anju Pakistan Lover: दो बच्चों और पति को छोड़ पाकिस्‍तान गई अंजू थॉमस ने एक इंटरव्यू में कबूला कि उसने इस्लाम क्यों कबूल किया? पाकिस्‍तान में केक क्‍यों काटा? कब तक पाकिस्तान में रहेंगी या प्रेमी नसरुल्ला के साथ संबंधों का सच क्या है? इंटरव्‍यू में अंजू ने खुद के बारे में फैल रही तमाम अफवाहों को सिरे से नकार दिया है। कहा है कि उसकी एक फोटो दिखाकर उसे भारत का दुश्‍मन बताया जा रहा है। उसे अपने ही देश का गद्दार बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उसने अपने बच्‍चों के साथ गलत किया है, लेकिन ऐसा नहीं है। अंजू ने बताया कि वह भी इंसान है और लोगों को उसके लिए पॉजिटिव सोचना चाहिए।

केक काटने पर दी सफाई

गौरतलब है कि 20 अगस्त को अंजू का वीजा खत्म हो गया था, अब उसे एक साल के लिए पाकिस्‍तान में ही रहना होगा। आईएसआई एजेंट होने का तमगा मिलने के सवाल पर अंजू बोली, इस्‍लामाबाद में उसने जो केक काटा। उस केक पर उसका नाम था। केक उसके स्‍वागत में कटा था। अंजू ने यह भी बताया, अब वह पाकिस्‍तान में है तो अगर उसने 14 अगस्‍त को भी केक काटा तो इसमें कुछ गलत नहीं है।

---विज्ञापन---

मर्जी से कबूल किया इस्‍लाम

खबरें थीं कि अंजू ने पाकिस्तान के डिर जिले में नसरुल्ला से कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया और इस्लाम धर्म कबूल लिया। इंटरव्यू में अंजू ने दावा किया कि नसरुल्‍ला के साथ उनका निकाह नहीं, सगाई हुई है। उनसे पूछा गया कि वह पहले अंजू थॉमस थीं और अब फातिमा हैं तो वह कहती हैं कि बदलाव उनकी इच्‍छा से हुआ है, उन्‍हें नसरुल्‍ला के साथ रहना था?

अरविंद को बच्चों का खर्चा उठाना होगा

अंजू ने कहा कि भले ही पति अरविंद रिश्ते खराब होने के चलते बच्‍चों को पाकिस्‍तान न भेजना चाहे, लेकिन जब उनका तलाक नहीं हुआ है तो फिर अरविंद को खर्चा उठाना पड़ेगा। अंजू ने बताया कि वह करीब पांच-छह साल ही अरविंद के साथ रहीं। अंजू की मानें तो उनकी शादी में शुरुआत से ही समस्‍या थी। अरविंद ने अंजू को देशद्रोही करार दिया है।

---विज्ञापन---

बच्चों को मिस करती है अंजू

अंजू ने कहा कि वह पाकिस्‍तान में हैं, इसलिए वह बच्‍चों से बहुत मिस करती है। वह भारत आना चाहती हैं, लेकिन अभी आ नहीं सकती। पाकिस्‍तान में होने की वजह से बच्‍चों से बात नहीं कर पा रही हैं। बेटी ने बात करनी बंद कर दी है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 28, 2023 07:02 PM
संबंधित खबरें