TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

अमेरिका के ओलंपियन मुक्केबाज को कोर्ट ने क्यों दी ‘डबल उम्रकैद’ की सजा?

American Olympian Boxer Two Life Sentences For Murder of Pregnant Girlfriend: पुलिस कमिश्नर एंटोनियो लोपेज ने बताया कि यह मामला दूसरों के लिए सबक लेने लाइक है। उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपके पास पैसा, प्रसिद्धि या फिर कितनी शक्ति है।

American Olympian Boxer Two Life Sentences For Murder of Pregnant Girlfriend: अमेरिका के सैन जुआन से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक ओलंपिक मुक्केबाज को डबल उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। आरोप है कि खिलाड़ी ने अपने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या की थी। हत्या से पहले उसके साथ बर्बरता भी की थी। न्यूज साइट न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्यूर्टो रिको के मुक्केबाज फेलिक्स वर्डेजो को अपनी 27 वर्षीय प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड की खौफनाक हत्या में दोषी पाए जाने के बाद शुक्रवार को दो आजीवन कारावास (डबल उम्रकैद) की सजा मिली। बताया गया है कि अप्रैल 2021 में मारी गई केशला रोड्रिग्ज के परिवार वालों ने एक कोर्ट में वर्डेजो के खिलाफ अपील की थी।

गर्भस्थ शिशु की हत्या का भी दोषी ठहराया

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्डेजो को जुलाई में अपहरण और एक अजन्मे बच्चे की मौत का भी दोषी पाया गया था। हालांकि खिलाड़ी के वकील ने शुक्रवार को कहा कि वह सजा के खिलाफ ऊपरी अदालतों में अपील करने की योजना बना रहे हैं। कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद प्यूर्टो रिको में कई लोगों ने जश्न मनाया। प्यूर्टो रिको के पुलिस कमिश्नर एंटोनियो लोपेज ने बताया कि यह मामला दूसरों के लिए एक सबक के रूप में सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपके पास कितना पैसा है, कितनी प्रसिद्धि है या फिर कितनी शक्ति है। कानून सबके लिए एक जैसा है। अगर आप कानून को तोड़ते हैं तो आपको जवाब देना होगा। [caption id="attachment_422562" align="alignnone" ] Keishla Rodríguez (Photo Credit: Facebook)[/caption]

आरोपी के दोस्त ने पुलिस को दिखाई राह

उन्होंने बताया कि इस साल की शुरुआत में मुकदमे के दौरान वर्डेजो के एक दोस्त लुइस एंटोनियो कैडिज ने भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पूर्व मुक्केबाज ने रॉड्रिग्ज पर गर्भपात कराने के लिए दबाव डाला था। उन्होंने गवाही दी कि जिस दिन वर्डेजो ने रोड्रिग्ज की हत्या की उससे पहले आरोपी ने उसे मुक्का मारा। इसके बाद उसे जहरीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाया। इतना ही नहीं आरोपी ने प्रेग्नेंट रॉड्रिग्ज को एक पत्थर से बांधकर पुल से लैगून में फेंक दिया। इसके बाद कैडिज ने बाद में गुमनाम रूप से पुलिस (911) को कॉल किया और बताया कि रोड्रिग्ज का शव कहां पड़ा हुआ है। शव की जांच में पाया गया कि रॉड्रिग्ज के शरीर में फेंटेनाइल और जाइलाजिन था, जो घोड़ों समेत अन्य जानवरों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विषैली दवा है। इस मामले ने अमेरिकी क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया, जहां कई लोगों ने घरेलू हिंसा पीड़ितों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग की है। दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.