US Woman Accused Of Having Sex With 2 Teenagers After Fight With Husband :अमेरिका में एक महिला के खिलाफ क्रिमिनल सेक्सुअल अंडक्ट का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार महिला के खिलाफ यह एक्शन दो नाबालिगों के साथ कथित तौर पर यौन संबंध बनाने के लिए किया गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इस महिला का नाम एलिसन ले शार्डिन है। 38 साल की एलिसन दो बच्चों की मां भी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार रोजविले में एक होटल में रुकी हुई थी। इसी होटल में कोलोराडो की बॉयज हॉकी टीम भी रुकी थी। अदालती दस्तावेजों के अनुसार एलिसन ने होटल के हॉट टब में 14 जनवरी को किशोरों से बातचीत करनी शुरू की थी और उन्हें अपनी वैवाहिक समस्याओं के बारे में बताया था। इसके बाद उसने एक लड़के को स्नैपचैट पर मैसेज किया और बताया कि उसकी अभी-अभी पति से लड़ाई हुई है और वह लड़के के कमरे में आना चाहती है।
नाबालिगों ने क्या कहा
उम्र में बड़ा अंतर होते हुए भी एलिसन ने नाबालिग लड़कों से सेक्स संबंधी बातचीत की और दो के साथ संबंध भी बनाए। दोनों लड़कों का कहना है कि उन्हें महिला के साथ यौन संबंध बनाने में दबाव महसूस हो रहा था क्योंकि एक लड़का उन्हें ऐसा करते हुए देख भी रहा था। उन्होंने आखिरकार एलिसन से वहां से जाने के लिए कहा। बाद में वह उनका गेम देखने भी गई थी और जब लड़के अपने घर वापस चले गए थे तब भी उसने उन्हें मैसेज किए थे।
सोमवार को होगी पेशी
एलिसन को बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ थर्ड और फोर्थ डिग्री क्रिमिनल सेक्सुअल कंडक्ट का आरोप लगाया गया है। अदालत के सामने उसे सोमवार को पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार एलिसन ने दो लड़कों के साथ यौन संपर्क में आने की और कंडोम मांगने करी बात स्वीकार की है लेकिन यह दावा भी किया है कि वह ऐसा करने वालरी नहीं थी। एलिसन ने बताया कि वह अपने बच्चों और पति के साथ छुट्टियां मनाने गई थी।
ये भी पढ़ें:पहले 4 साल तक पड़ा सूखा, फिर 25 फीट तक बर्फये भी पढ़ें:भारतीय कपल ने दुबई में जीती 34 करोड़ की लॉटरीये भी पढ़ें:पाकिस्तान इलेक्शन के बारे में कितना जानते हैं आप?