US Travel Adviosory: अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है, क्योंकि अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर अपने नागरिकों के लिए लेवल-3 की ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका के नागरिक पाकिस्तान जाएं तो अपनी सुरक्षा का जरूर ध्यान रखे. वे पाकिस्तान की यात्रा करने से पहले सौ बार सोचें और हो सके तो पाकिस्तान जाए ही नहीं, अन्यथा किसी परेशानी में फंस सकते हैं. आतंकी हमलों, किडनैपिंग जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका का पिछलग्गू बना पाकिस्तान, ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने पर अपनों ने ही उड़ाया मजाक
---विज्ञापन---
शहबाज कर रहे ट्रंप से दोस्ती की कोशिश
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, मंत्री-नेता, उच्च अधिकारी एक ओर अमेरिका के साथ दोस्ती बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. शहबाज शरीफ को पिछले दिनों कई बार राष्ट्रपति ट्रंप के साथ देखा गया. ट्रंप ने उन्हें और असीम मुनीर को मिलने के लिए वाशिंगटन भी बुलाया था. पाकिस्तान ने राष्ट्रपति ट्रंप के बोर्ड ऑफ पीस की मेंबरशिप भी ली हुई है, बावजूद इसके राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने नागरिकों के लिए पाकिस्तान को लेकर एडवाइजरी जारी करके पाकिस्तान को लेकर अपने विचार स्पष्ट किए हैं.
---विज्ञापन---
पाकिस्तान में खतरे की संभावना जताई गई
बता दें कि अमेरिका की ट्रंप सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान में अपराध, आतंकवाद, अशांति ज्यादा है, इसे ध्यान में रखते हुए ही अमेरिकी नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वे पाकिस्तान जाएं तो अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करके ही जाएं. अमेरिकी सरकार सोच-समझकर ही पाकिस्तान की यात्रा करने की सलाह देगी, क्योंकि वहां लोगों को किसी भी तरह के खतरे का सामना करना पड़ सकता है. किसी मामले में आपकी और आपके अपनों की जान को खतरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के पीस ऑफ बोर्ड के मेंबर बने 35 देश, कौन हैं वो देश और किसने किया सदस्य बनने से इनकार?
2 शहरों में बिल्कुल न जाने का आदेश दिया
बता दें कि अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान में संभावित जोखिमों से अवगत कराया है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा को लेवल-4 की कैटेगरी में रखा है, जिसका मतलब है ‘डू नॉट ट्रैवल’ यानी अमेरिका के नागरिक पाकिस्तान जाएं तो इन शहरों में बिल्कुल न जाएं, क्योंकि यहां आतंकी हमलों का सबसे ज्यादा खतरा है. वैसे तो पूरे अमेरिका में ही हालात अस्थिर हैं और किसी भी शहर में किसी भी समय कुछ भी हो सकता है, इसलिए अमेरिका के लोग एहतियात बरतें.