TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें! 20.78 अरब रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी में दांव पर लगीं ये बेशकीमती संपत्तियां

Donald Trump Million Dollar Civil Fraud Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 250 मिलियन डॉलर (20,78,93,37,500 भारतीय रुपये) के कथित नागरिक धोखाधड़ी मामले में ट्रंप को कई संपत्तियों से हाथ धोना पड़ सकता है। न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई शुरू […]

Donald Trump Million Dollar Civil Fraud Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 250 मिलियन डॉलर (20,78,93,37,500 भारतीय रुपये) के कथित नागरिक धोखाधड़ी मामले में ट्रंप को कई संपत्तियों से हाथ धोना पड़ सकता है। न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई शुरू हो गई है, जिसमें ट्रंप के वकील ने अपनी दलीलें पेश की हैं। न्यूज साइट न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले दशकों तक डोनाल्ड ट्रम्प रियल एस्टेट उद्योग के दिग्गज बने रहे। उनके नाम वाली न्यूयॉर्क में बेशकीमती संपत्तियां भी हाल ही में काफी चर्चाओं का विषय रही हैं।

ट्रंप और उनकी कंपनी पर लगे हैं ये आरोप

न्यूयॉर्क के जज और सुप्रीम कोर्ट के आर्थर एफ. एंगोरोन ने 35 पेज के फैसले में निष्कर्ष निकाला है कि ट्रम्प ने वित्तीय संस्थानों के साथ मन-माफिक लोन और बीमा शर्तों के लिए अपनी हिस्सेदारी की रकम को काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जज एंगोरोन का फैसला न्यूयॉर्क राज्य के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी कंपनी और उनके अधिकारियों के खिलाफ $250 मिलियन के नागरिक धोखाधड़ी मामले के रूप में जारी किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि कोर्ट का ये फैसला जारी रहता है तो ट्रम्प न्यूयॉर्क सिटी में अपनी कुछ प्रसिद्ध संपत्तियों पर नियंत्रण खो सकते हैं।

ट्रंप के वकील ने दिया ये तर्क

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रचलित केस का परीक्षण सोमवार को शुरू हुआ। न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया है कि ट्रम्प के वकील क्रिस्टोफर किसे ने कोर्ट में तर्क दिया कि प्रतिवादियों का अलग-अलग संपत्ति मूल्यों के साथ किसी को धोखा देने का इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि यह रियल एस्टेट बाजार का मूल है। यहां खरीदारों का अपना नजरिया है, बेचने वालों का अपना नजरिया है। उन्होंने कोर्ट में बताया कि उनमें से कोई भी गलत नहीं है।

दर्जनभर से ज्यादा संपत्तियां हैं दांव पर

उद्योग जगत के एक अंदरूनी सूत्र ने न्यूयॉर्क पोस्ट को यहां तक बताया है कि न्यूयॉर्क शहर में कुछ भी दायरे से बाहर नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या आपने हाल ही में संपत्ति की कीमतें देखी हैं? कहा कि आपके पास $195 मिलियन का एक साधारण पेंटहाउस है! इसलिए मैं आपको सटीक अनुमान नहीं दे सकता कि ट्रम्प की सभी मैनहट्टन संपत्तियों का मूल्य क्या है? हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि अब ट्रम्प और उनके व्यवसाय के स्वामित्व वाली या आंशिक रूप से नियंत्रित लगभग एक दर्जन संपत्तियां दांव पर हैं।

ये हैं ट्रंप की संपत्तियां

इन संपत्तियों में मिडटाउन में 721 एवेन्यू पर खड़ा 58 मंजिला ट्रम्प टॉवर है जो 1983 में पूरा होने के बाद से मैनहट्टन में आकर्षण का केंद्र रहा है। दूसरी संपत्ति 502 एवेन्यू में ट्रंप पार्क है। इसकी कीमत करीब 115 मिलियन डॉलर है। तीसरी संपत्ति यहां के पूर्व निकेटाउन की है। चौथी संपत्ति 40 वॉल सेंट में है। यह 71 मंजिला कॉमर्शियल इमारत है। पांचवीं संपत्ति अमेरिका में 1290 एवेन्यू है। इसके अलावा ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब हडसन वैली (होपवेल जंक्शन), वेस्टचेस्टर काउंटी में सेवन स्प्रिंग्स और ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब वेस्टचेस्टर (ब्रियरक्लिफ मनोर) है। दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.