TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

मेक्सिको की संसद में दिखाई गई ‘एलियन’ की 1000 साल पुरानी लाश, वैज्ञानिकों ने किए चौंकाने वाले दावे

Alien bodies in Mexico parliament Video Viral: मेक्सिको की संसद में मंगलवार को चौंकाने वाला दावा किया गया। यहां मेक्सिकन जर्नलिस्ट और यूफोलॉजिस्ट जैमी मौसान ने चौंकाने वाला दावा करते हुए दो शवों को दिखाया। उन्होंने कहा कि ये दोनों शव एलियन के हैं। उन्होंने कहा कि कार्बन डेटिंग के जरिए रिसर्च की गई है […]

वैज्ञानिकों के क्या दावा किया?

वहीं, मैक्सिकन नौसेना के स्वास्थ्य वैज्ञानिक संस्थान के निदेशक जोस डी जीसस ज़ल्से बेनिटेज़ ने कहा कि अवशेषों पर एक्स-रे, 3-डी पुनर्निर्माण और डीएनए विश्लेषण किया गया था। मैं पुष्टि कर सकता हूं कि इन शवों का इंसानों से कोई संबंध नहीं है। उधर, शवों के प्रदर्शन के बाद हार्वर्ड एस्ट्रोनॉमी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर ने मेक्सिकन सरकार से एलियंस पर रिसर्च और स्टडी के लिए मंजूरी की मांग की। मेक्सिकन संसद में रखे गए एलियन के शव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। IndianTechGuide नाम के एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया गया है। इस वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज हैं, जबकि 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

---विज्ञापन---


Topics: