---विज्ञापन---

सेक्स रैकेट का सरगना निकली एयर होस्टेस, एक रात के लेती थी ढाई लाख रुपये; ऐसे हुआ खुलासा

Air Hostess Prostitution kingpin: एक एयर होस्टेस सेक्स रैकेट का सरगना निकली है। पुलिस ने आरोपी एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, एयर होस्टेस एक रात के £2,360 (2,48,520 इंडियन करेंसी) तक वसूलती थी। पुलिस ने मामले में तीन फ्लाइट अटेंडेंट को अलग-अलग पुरुषों के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में एक […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 12, 2023 14:10
Share :
Air hostess kingpin of prostitution in vietnam take two and a half lakh rupees for one night
पुलिस का दावा है कि एयर होस्टेस के पास 30 लड़कियों की लिस्ट थी, जिससे वो देह व्यापार कराती थी।

Air Hostess Prostitution kingpin: एक एयर होस्टेस सेक्स रैकेट का सरगना निकली है। पुलिस ने आरोपी एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, एयर होस्टेस एक रात के £2,360 (2,48,520 इंडियन करेंसी) तक वसूलती थी। पुलिस ने मामले में तीन फ्लाइट अटेंडेंट को अलग-अलग पुरुषों के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो पेशे से मॉडल थी। मामला वियतनाम का है।

रैकेट की सरगना की पहचान 26 साल की वो थी माई हान के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि कस्टमर्स को लुभाने के लिए पुरुषों को फ्लाइट अटेंडेट्स की एयरलाइन की वर्दी वाली तस्वीर भेजी जाती थी।

---विज्ञापन---
Air hostess kingpin of prostitution in vietnam take two and a half lakh rupees for one night

26 साल की माई हान वियतनाम एयरलाइंस में एयर होस्टेस थी।

पुलिस का दावा है कि सेक्स रैकेट में करीब 30 फ्लाइट अटेंडेंट जुड़ी थी। बताया जा रहा है कि प्रोस्टिट्यूशन के लिए मुख्य आरोपी महिला ने शहर के एक पॉश इलाके रिएंग स्ट्रीट पर एक बिल्डिंग में किराए पर कमरा लिया था।

ये भी पढ़ें: 11 साल के मासूम की हत्या के बाद बेड में छिपाई लाश, मां ने पति की ‘दोस्त’ पर लगाए ये आरोप

---विज्ञापन---

ऐसे हुआ सेक्स रैकेट का खुलासा

पुलिस के मुताबिक, वो थी माई हान पूर्व में वियतनाम एयरलाइंस में एयर होस्टेस थी। पुलिस को एयर होस्टेस की वार्दी वाली हान की तस्वीरें मिली हैं।

हो ची मिन्ह सिटी पुलिस विभाग ने गुरुवार को बताया कि 9 अगस्त को जिला 1 के बेन थान वार्ड के ले थी रिएंग स्ट्रीट पर मौजूद होटल में छापेमारी की गई। होटल के चार कमरों में चार लोग वेश्यावृत्ति में लिप्त थे। तीन फ्लाइट अटेंडेंट थीं और एक मॉडल थी। सभी की उम्र 20 साल के आसपास थी।

Vo Thi My Hanh in a bar.

कुछ महीने पहले माई हान ने एयर होस्टेस का काम छोड़ दिया था।

पुलिस का दावा है कि पूछताछ में चारों महिलाओं ने कहा कि वो थी माई हान ने उन्हें इस काम में लगाया था। वहीं, वो थी माई हान ने भी कई फ्लाइट अटेंडेंट, मॉडल्स से संपर्क करने की बात स्वीकार की। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी एयर होस्टेस के सोशल मीडिया जानकारी दी गई है कि वो वियतनाम में केबिन क्रू मेंबर है। उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल वाली कई तस्वीरें पोस्ट हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 12, 2023 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें