---विज्ञापन---

फ्लाइट के क्रू मेंबर्स से बहस के बाद दो महिलाओं को उतारा, यात्रियों ने लिखा- कनाडा एयर शर्म करो

Air Canada Kicked Off Women Passagenrs: दो महिला यात्रियों को फ्लाइट से उतारे जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। नीचे उतारे जाने के बाद महिलाओं ने फेसबुक पर अपनी आपबीती का जिक्र किया और एयर कनाडा को बुरा-भला कहा। महिला यात्री लास वेगास से मांट्रियाल के लिए फ्लाइट पर सवार हुईं थीं। जानकारी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 21, 2024 17:11
Share :
Air Canada Kicked Off Women Passagenrs

Air Canada Kicked Off Women Passagenrs: दो महिला यात्रियों को फ्लाइट से उतारे जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। नीचे उतारे जाने के बाद महिलाओं ने फेसबुक पर अपनी आपबीती का जिक्र किया और एयर कनाडा को बुरा-भला कहा। महिला यात्री लास वेगास से मांट्रियाल के लिए फ्लाइट पर सवार हुईं थीं।

जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट से उतारी गई महिलाओं सुसान बेन्सन शामिल है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आपबीती लिखी। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त को उन्होंने यात्रा के लिए एयर कनाडा  में टिकट बुक किया था। जब वे फ्लाइट में अपनी सीट पर पहुंची तो अजीब दुर्गंध महसूस हुई। जांच पड़ताल पर पता चला कि किसी ने उनकी सीट पर उल्टी कर दी थी।

---विज्ञापन---

सुसान बेन्सन के मुताबिक, मेरी सीट गीली थी, दुर्गंध आ रही थी, एयरलाइंस की ओर से साफ सफाई का कोई प्रयास नहीं किया गया था। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि सीट के पास उल्टी के छींटे थे। एयरलाइंस कर्मचारी की ओर से दुर्गंध छिपाने के लिए सीट कवर में कुछ कॉफी के टुकड़े रखे थे, परफ्यूम का छिड़काव किया था। लेकिन सीट गीली ही थी।

---विज्ञापन---

बेन्सन ने कहा कि उन्हें दुर्गंध से दिक्कत हो रही थी, सीट तो बैठने लायक ही नहीं थी। इस बारे में उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट से बात की तो जवाब मिला कि अब कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि फ्लाइट टेकऑफ को तैयार है। जब सुसान ने सीट चेंज करने की बात कही तो फ्लाइट अटेंडेंट ने बहस शुरू कर दी। फिर क्रू मेंबर्स की एंट्री हुई औऱ उन्होंने भी कहा कि उन्हें उल्टी से ढंकी सीटों पर ही बैठना होगा।

बहस के बीच फ्लाइट के पायलट की एंट्री हुई, जिसके बाद दोनों महिला पैसेंजर्स को नीचे उतार दिया गया। फ्लाइट के पायलट का तर्क था कि महिला यात्रियों ने क्रू मेंबर्स के साथ अभद्रता की। हालांकि महिला यात्रियों ने इससे इनकार किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे कनाडा खुद को कनाडा का नागरिक बताने में शर्म आती है। एयर कनाडा शर्म करो।

(mnspas.com)

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 07, 2023 09:32 AM
संबंधित खबरें