ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुंह की खाने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. भारत से जितनी बार भी पाकिस्तान ने पंगा लिया है, उसे हार का और जलालत का सामना करना पड़ा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हाथों बड़ा नुकसान झेलने के बाद भी पड़ोसी मुल्क अपनी नापाक चाल चलने की कोशिश में लगा हुआ है. ताजा रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान ने सीमा के उस पार यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कई इलाकों में एंटी-ड्रोन सिस्टम की तैनाती शुरू कर दी है.
30 काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम (C-UAS) तैनात
'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने रावलकोट, कोटली और भीमबर सेक्टर जैसे इलाकों में करीब 30 काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम (C-UAS) लगाए हैं. इसे उस स्थिति में सुरक्षा कवच के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे अगर भारत फिर किसी रणनीतिक हवाई कार्रवाई को अंजाम दे तो पाकिस्तान बचाव कर सके. हालांकि पाकिस्तान का ये कदम उसके नापाक इरादों का भी संकेत देता है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वो किसी भी समय अपनी हद पार कर सकता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, 85वें स्थान पर खिसकी रैंक, 12वें नंबर पर आया अमेरिका
---विज्ञापन---
पाकिस्तान के ड्रोन सिस्टम को भारत ने किया था तबाह
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह तैयारी कागजों में ज्यादा मजबूत दिखती है. ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पाकिस्तान की चीनी तकनीक वाले ड्रोन सिस्टम पूरी तरह नाकाम साबित हुए थे. भारतीय वायुसेना ने योजनाबद्ध तरीके से आतंकियों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था और अधिकतर जगहों पर पाकिस्तानी रडार को कोई चेतावनी तक नहीं मिल पाई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने इलेक्ट्रॉनिक और काइनेटिक दोनों प्रकार के काउंटर यूएएस सिस्टम का तैनात किया है.
10 किलोमीटर तक पकड़ सकता है ड्रोन
दावा किया जा रहा है कि ये सिस्टम करीब 10 किलोमीटर तक की दूरी में किसी भी छोटे या बड़े ड्रोन का पता लगाने में सक्षम हैं. इसके अलावा, पाकिस्तानी सेना सफराह एंटी-यूएवी जैमिंग गन का भी प्रयोग कर रही है, जिसे कंधे से दागा जा सकता है और यह डेढ़ किलोमीटर की दूरी में आने वाले ड्रोन को गिराने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें: अंधेरी कोठरी, गंदगी, चूहे-कीड़े और… इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को जेल में किया जा रहा है प्रताड़ित