Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Afghanistan Girls Education Ban: अफगान में एक और तालिबानी फरमान, छात्राओं के यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देने पर बैन

Afghanistan Girls Education Ban: तालिबान ने अगले महीने होने वाले यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में छात्राओं के बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

Afghanistan Girls Education Ban: तालिबान ने अगले महीने होने वाले यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में छात्राओं के बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया है। तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों को इस संबंध में एक नोटिस भेजा है। अफगान समाचार एजेंसी TOLOnews ने तालिबान के इस नए फरमान की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटीज को भेजे गए नोटिस में तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अगली सूचना तक लड़कियां परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं। बता दें कि इससे पहले तालिबान सरकार ने महिलाओं को गैर-सरकारी संगठनों में काम करने से रोक दिया था, जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर नाराजगी फैल गई थी।

और पढ़िए –Pakistan Petrol Diesel Price: पाकिस्तान में अब पेट्रोल-डीजल के लिए हहाकार, एक लीटर के लिए चुका रहे 250 रुपए

अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने तालिबान सरकार से की ये अपील

तालिबान की ओर से अफगान लड़कियों के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध (Afghanistan Girls Education Ban) लगाने के आदेश के बाद कई मानवीय संगठनों ने काबुल में तालिबान अधिकारियों से आह्वान किया कि वे अफगान महिलाओं की विश्वविद्यालय शिक्षा को निलंबित करने के अपने फैसले को रद्द करें। अपील करने वाले संगठनों में एजेकेशन कैनॉट वेट (ECW) जैसे संस्थान शामिल हैं।

इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) सहित कई इस्लामिक देशों और संगठनों ने इस्लामी कानून के उल्लंघन के रूप में काम और शिक्षा तक महिलाओं और लड़कियों की पहुंच पर प्रतिबंध की निंदा की है। बता दें कि इससे पहले तालिबान के एक फैसले के तहत 15 अगस्त 2021 से लड़कियों को माध्यमिक विद्यालय में जाने से रोक दिया गया है।

तालिबान ने महिलाओं और लड़कियों की आवाजाही की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित कर दिया है। कार्यबल के अधिकांश क्षेत्रों से महिलाओं को बाहर कर दिया है और महिलाओं को पार्क, जिम और सार्वजनिक स्नान घरों का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -