वेनेजुएला पर अमेरिकी सेना के हमले और वेनेजुएला के बिगड़े हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि वेनेजुएला में हालात बेहद खराब हैं. अमेरिकी सेना हमले कर रही है और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका सेना ने गिरफ्तार कर लिया है, इसलिए वेनेजुएला में रह रहे भारतीय सतर्क रहें. कहीं आने जाने से बचे और किसी भी आपात स्थिति में भारतीय दूतावास से संपर्क करें.
ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर जारी
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारतीयों को वेनेजुएला और काराकस में अमेरिकी सेना के हमलों, धमाकों और अस्थिर हालातों के बारे में बताया गया. वेनेजुएला में बढ़ रहे तनाव के बारे में सचेत किया गया. विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी में वेनेजुएला में भारतीय दूतावास का ईमेल आईडी और आपातकालीन फोन नंबर +58-412-9584288 भी दिया है, जिस पर व्हाट्सऐप कॉल और मैसेज करने की सुविधा भी उपलब्ध है.
---विज्ञापन---
भारतीयों को अफवाहों से बचने की सलाह
भारत सरकार ने भारतीयों को सलाह दी है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें. आधिकारिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें और उन्हें ही मानें. भारतीय दूतावास वेनेजुलएला के हालातों पर नजर बनाए हुए है. जरूरत पड़ने पर आगे के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. तब तक भारतीय अपने घरों के अंदर रही रहें और सतर्क रहें. अपनी तरफ से न कुछ कहें और न ही कुछ करें. जरूरत पड़ी तो भारतीयों को वहां से निकाला जाएगा.
---विज्ञापन---
मादुरो को गिरफ्तार कर अमेरिका ले गए
बता दें कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को नार्को-टेररिस्ट करार दिया है. अमेरिका में कोकीन की सप्लाई करने और नार्को टेररिज्म का किंगपिन बताया. इसलिए अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में वेनेजुएला की घेराबंदी की और 3 जनवरी को वेनेजुएला पर हवाई हमला करके राष्ट्रपति मादुरो को गिरफ्तार कर लिया. मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका लाया गया है, जहां न्यूयॉर्क की कोर्ट में मादुरो के खिलाफ केस चलाया जाएगा.