Abortion Pills Given To Pregnant Woman By Mistake: चार बच्चों की मां ने और बच्चों की चाह में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के जरिए प्रेग्नेंट हुई। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उसे गलती से अबॉर्शन की गोलियां दे दी गईं हैं। उस पल को याद करते हुए महिला ने बताया कि उसे एहसास हुआ कि गर्भ में पल रहे उसके जुड़वां बच्चे मर जाएंगे।
ब्रिटेन की 8 न्यूज नाउ से बातचीत में टिमिका थॉमस नाम की महिला ने बताया कि उसने एक फार्मेसी से दवा खरीदी थी। उस दौरान वो गर्भवती थी। चार बच्चों की मां टिमिका नॉर्थ लास वेगास में अपने स्थानीय कॉरियोनिक विलस सैम्पलिंग (सीवीएस) गई जहां उसने दवा ली। दवा लेने के बाद टिमिका को दर्दनाक और गंभीर ऐंठन का अनुभव होने लगा। इसके बाद उसे लगा कि कुछ गड़बड़ है।टिमिका ने कहा- ऐसा लगा सब बर्बाद हो गया
टिमिका ने बताया कि पहली चीज़ जो मुझे पता चला, वो ये कि जो दवा मैंने खाई, उसका यूज अबॉर्शन के लिए किया जाता है। मुझे लगा कि बच्चों के लिए जो कुछ भी मैंने किया था, वो सब बर्बाद हो गया। इसके बाद टिमिका ने नेवादा स्टेट बोर्ड ऑफ फार्मेसी में शिकायत दर्ज कराया। मामले की जांच पड़ताल के बाद दो फार्मासिस्टों पर जुर्माना लगाया गया और उनके लाइसेंस अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए।
फार्मासिस्ट पर लगाया $10,000 का जुर्माना
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---