पेरिस: फ्रांस में शुक्रवार को एक स्कूल टीचर की स्कूल में घुसकर का कत्ल कर दिए जाने की वारदात सामने आई है। यहां इस घटना में बड़ी बात यह है कि हमलावर हाथ में चाकू लिए अल्लाह हू अकबर का नारा लगाते हुए स्कूल में आ घुसा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। फ्रांस जैसे देश में अल्लाह हू अकबर के नारे लगना हालांकि अपने आप में बड़ी बात है। शुरुआती तौर पर यह घटना आतंकी साजिश नजर आ रही है और इसकी जांच इसी पहलू से फ्रांस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की तरफ से की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तरी फ्रांस के अर्रास शहर में स्थित गैम्बेटा हाई स्कूल का है वाकया
मामला उत्तरी फ्रांस के अर्रास शहर में स्थित गैम्बेटा हाई स्कूल का है। फ्रांसीसी प्रसारक फ्रांस इन्फो और बीएफएम के मुताबिक हत्या की वारदात के बारे में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी स्लीम हामजी ने बताया कि चेचेन मूल का 20 वर्षीय हमलावर युवक इसी स्कूल का पूर्व छात्र है। स्कूल के पास से गुजरते वक्त वहां से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वह अंदर पहुंचे तो यह युवक अल्लाह हू अकबर के नारे लगाकर चाकू से हमला कर रहा था। हालांकि हमले में कई लोग घायल हुए, लेकिन इनमें से टीचर की मौत भी हो गई।
यह भी पढ़ें: IPO खरीदें तो जरा होशियार रहें, कहीं आप भी न हो जाएं फर्जीवाड़े का शिकार; करोड़ों के घोटाले में ED ने तीन को धरा
<
>
यह भी पढ़ें: इजरायल की चेतावनी के बाद घर छोड़कर गाजा के लोग भागने के लिए हुए मजबूर, सामने आया VIDEO
उधर, इस बारे में आंतरिक मंत्री गेराल्ड डमैंनिन ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से पूरे देश के स्कूलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि इससे पहले यहूदी विरोधी घटनाओं में बढ़ोतरी के बीच गुरुवार को ही स्थानीय अधिकारियों को फिलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों पर रोक लगाने का भी आदेश दिया जा चुका है। इस घटना के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ ने स्कूल का दौरा किया, वहीं विरोधस्वरूप पेरिस में नेशनल असेंबली ने भी सत्र निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: म्यूजिक फेस्टिवल नरसंहार में जिंदा बचे कपल की फोटो हो रही वायरल, सोशल मीडिया पर शेयर किया भयावहता का मंजर
इसके अलावा इस वारदात के संबंध में यह बात भी उल्लेखनीय है कि फ्रांस पश्चिमी यूरोप का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है। इसी के साथ इजरायल और अमेरिका के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी यहूदी आबादी है। इजरायल और हमास की जंग के बाद फ्रांस में मुस्लिम और यहूदियों के बढ़ते तनाव के बीच आज की यह वारदात स्कूल में सिर काटकर सैमुअल पैटी नामक एक टीचर की के करीब तीन साल बाद अंजाम दी गई है, जिसमें 18 साल के रूसी मुस्लिम शरणार्थी अब्दुल्लाख अंजोरोव को पुलिस ने कुछ देर बाद ही गोली मार दी थी।