TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सूरीनाम में बड़ा हमला, 5 बच्चों समेत 9 लोगों की हत्या, पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा आरोपी

Mass Murders in Suriname: साउथ अमेरिकी देश सूरीनाम में एक शख्स ने चाकू मारकर 9 लोगों की हत्या कर दी. मृतकों में उसके खुद के बच्चे और पड़ोसी शामिल हैं. 2 लोग अस्तपाल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. वहीं पुलिस ने भी आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ा और अस्पताल में भर्ती कराया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

दक्षिण अमेरिका के देश सूरीनाम में खौफनाक वारदात अंजाम दी गई है. देश की राजधानी परमारिबो में एक शख्स ने चाकू मारकर 9 लोगों की हत्या कर दी है. मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं एक बच्चे और एक युवक की हालत नाजुक हैं. दोनों ही अस्पताल में उपचाराधीन हैं. पुलिस ने आरोपी को घेरकर पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया. आरोपी भी अस्पताल में भर्ती है, लेकिन उसकी हैवानियत का शिकार हुए लोग उसके अपने बच्चे और पड़ोसी थे.

यह भी पढ़ें: कैसे दीपू दास को भीड़ ने बेरहमी से मारा… चश्मदीद ने बताया रौंगटे खड़े करने वाला आंखों देखा मंजर

---विज्ञापन---

बच्चों ने किया जान बचाने का प्रयास

सूरीनाम पुलिस के अनुसार, शख्स ने अपने परिवार और पड़ोसियों पर हमला किया. हमला राजधानी पारामारिबो से करीब 25 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में कोमेविजने जिले के रिचेल्यू में किया गया. मृतकों के शव कई घरों में पाए गए, क्योंकि पीड़ितों ने अपनी जान बचाने के लिए छिपने की कोशिश की थी. वहीं जब शख्स अपने बच्चों पर हमला करने लगा तो चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसी उन्हें बचाने के लिए आए थे, जिन पर भी शख्स ने चाकू से हमला किया.

---विज्ञापन---

पुलिसवालों पर किया चाकू से हमला

पुलिस ने बताया कि एक पड़ोसी ने फोन करके हमले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर आकर आरोपी को घेरा, लेकिन उसने पुलिस वालों पर भी चाकू से हमला करने की कोशिश की. इस बीच उसके पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया गया. पड़ोसियों की निशानदेही पर शव बरामद किए गए. एक घायल बच्चे और एक युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. अभी तक की पूछताछ में अपने बच्चों पर हमला करने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: मैक्सिको में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरकर बोगियां पलटीं, 13 लोगों की मौत और 98 गंभीर घायल

करीब 6 लाख की आबादी वाला देश

बता दें कि सूरीनाम दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के उत्तरी तट पर बसा छोटा-सा देश है, जिसकी सीमाएं गुयाना, ब्राजील और फ्रेंच गुयाना से लगती हैं. इस देश की जनसंख्या करीब 6 लाख है और यह 1975 में नीदरलैंड की गुलामी से आजाद होकर देश बना था. सूरीनाम में कई बार तख्तापलट हो चुका है और इस देश ने एक बार गृहयुद्ध का सामना भी किया. इस साल देश को पहली महिला राष्ट्रपति भी मिली.


Topics:

---विज्ञापन---