---विज्ञापन---

ब्रिटेन के 70 सांसदों ने पीएम सुनक को लिखा लेटर, G-20 को लेकर की ये मांग

Britain’s 70 MPs Wrote Letter To PM Sunak, लंदन: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी भाग लेंगे। इसी को लेकर पीएम सुनक से ब्रिटेन के 70 सांसदों के एक समूह ने जग्गी जोहाल की रिहाई की मांग की है। सांसदों पीएम को लिखा […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 7, 2023 16:28
Share :

Britain’s 70 MPs Wrote Letter To PM Sunak, लंदन: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी भाग लेंगे। इसी को लेकर पीएम सुनक से ब्रिटेन के 70 सांसदों के एक समूह ने जग्गी जोहाल की रिहाई की मांग की है।

सांसदों पीएम को लिखा पत्र

सांसदों के इस गुट ने सोमवार को पीएम सुनक को पत्र लिखकर जग्गी जोहाल की रिहाई की मांग की है। इस पत्र में उल्लेख किया है कि पांच साल पहले सिख समाज के जग्गी जोहल को भारत सरकार ने संदिग्ध रुप में पकड़ लिया था। लेकिन अभी तक भारत सरकार द्वारा जग्गी जोहल को रिहा नहीं किया गया है। पत्र में सांसदों ने पीएम सुनक से गुजारिश की हैं कि वो दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में जग्गी की रिहाई को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब में सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान! दफ्तरों में ऐसे कपड़े पहनकर न जाएं

ब्रिटेन की विदेश नीति

सांसद डेविड डेविस ने कहा कि देश के नागिरकों को सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी होती है। यदि नागरिक को किसी अन्य देश में कोई नुकसान पहुंच रहा है तो सरकार को गंभीरता से यह मुद्दा उठाना चाहिए लेकिन सरकार इस मुद्दे को हल कराने में दिलचस्पी नहीं ले रही है। विदेश मंत्रालय पूरी तरह से नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है।

---विज्ञापन---

जग्गी जोहल का भाई

वहीं, जग्गी जोहल के भाई गुरप्रीत सिंह जोहल ने कहा की पीएम ऋषि सुनक के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छे संबंध है। इस वजह से उनके लिए यह काम मुश्किल नहीं होना चाहिए। गुरप्रीत सिंह ने आगे कहा कि जग्गी जोहल को पकड़े हुए पांच साल बीत चुके हैं और उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत अभी तक पेश नहीं किया गया है। बता दें कि गुरप्रीत सिंह पेशे से अधिवक्ता है साथ ही वो डंबरटन में मजदूर काउंसलर भी है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 07, 2023 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें