---विज्ञापन---

दुनिया

Earthquake: पश्चिमी टेक्सास में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Earthquake in Texas: पश्चिमी टेक्सास में आज शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 दर्ज की गई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 18, 2025 19:51
Earthquake Tremors
प्रतीकात्मक तस्वीर

Earthquake hits Western Texas: संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (United States Geological Survey) के अनुसार मंगलवार शाम पश्चिमी टेक्सास में 5.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार रात को भी मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके पश्चिमी टेक्सास  में महसूस किए गए थे। उस समय भी तीव्रता 5.0 मापी गई थी। उस रात भूकंप के झटके पश्चिमी टेक्सास के साथ-साथ न्यू मैक्सिको के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए थे।

---विज्ञापन---

आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर

शुक्रवार के भूकंप के तीन दिन बाद मंगलवार को एक बार फिर भूकंप आने से क्षेत्र में संभावित भूकंपीय गतिविधि को लेकर लोगों के बीच चिंता पैदा हो गई है। अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और किसी भी संभावित नुकसान या झटकों का आकलन कर रहे हैं। अभी तक भूकंप से किसी के घायल होने या महत्वपूर्ण नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं।

तीन दिन पहले भी आया था भूकंप

शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र टेक्सास से लगभग 30 मील उत्तर-पश्चिम में टोयाह (Toyah) था। जबकि न्यू मैक्सिको में आए भूकंप का केंद्र न्यू मैक्सिको से 50 मील दूर कार्ल्सबैड (Carlsbad) में था। इस भूकंप के झटके को टेक्सास के एल पासो और मिडलैंड के साथ-साथ दक्षिण-पूर्वी न्यू मैक्सिको के रोसवेल सहित एक विस्तृत क्षेत्र में 1,300 से अधिक लोगों ने महसूस किया था। शुक्रवार रात 10:23 बजे एमटी (रात 11:23 बजे सीटी) पर आए भूकंप की गहराई लगभग 4.1 मील थी। उसी भूकंप के केंद्र के पास शुरुआती झटके के कुछ ही मिनटों के भीतर कई झटके महसूस किए गए थे।

एल पासो में राष्ट्रीय मौसम सेवा (National Weather Service) ने भूकंप महसूस होने की पुष्टि की थी। वहीं, कार्ल्सबैड, रोसवेल और लास क्रूसेस सहित न्यू मैक्सिको के विभिन्न शहरों से भी भूकंप के झटके आने की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, भूकंप प्रभावित क्षेत्र अपेक्षाकृत कम आबादी वाला है। फिर भी भूकंप की तीव्रता के कारण काफी दूर तक स्पष्ट झटके महसूस किए गए थे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 18, 2025 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें