---विज्ञापन---

12 साल की नाबालिग के साथ 11 लोगों ने किया गैंगरेप, शराब पिलाकर वारदात को दिया अंजाम

11 people gang-raped a 12 year old minor: बोलीविया के शहर ओरुरो से बहुत ही वीभत्स मामला सामने आया है, यहां पर एक 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ 11 लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में बोलीविया के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 28, 2023 02:07
Share :
12 साल की नाबालिग के साथ 11 लोगों ने किया गैंगरेप, शराब पिलाकर वारदात को दिया अंजाम

11 people gang-raped a 12 year old minor: बोलीविया के शहर ओरुरो से बहुत ही वीभत्स मामला सामने आया है, यहां पर एक 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ 11 लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में बोलीविया के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आठ अन्य लोगों की तलाश जारी है।

परिवार के साथ आई थी नाबालिग कल्चरल इवेंट में

डेली मेल के अनुसार, पीड़िता अपने परिवार के साथ कल्चरल इवेंट में आई थी। यहां पर आरोपियो ने उसे पकड़ लिया और उसे शराब पिलाई। इसके बाद किसी अंजान जगह पर ले जाकर उसका बलात्कार किया। इस भयावह घटना को सोमवार तड़के ओरुरो शहर और राजधानी ला पाज़ के बीच अंजाम दिया गया।

---विज्ञापन---

नाबालिग लड़की का 11 लोगों ने किया गैंगरेप

बोलीविया राज्य की अभियोजन सेवा ने बयान जारी कर बताया कि ओरुरो के विभागीय अभियोजक, एल्डो मोरालेस अलकोनीनी ने अपनी रिपोर्ट दी कि पब्लिक मिनिस्ट्री 12 साल की लड़की के साथ गंभीर बलात्कार के एक मामले की जांच कर रहा है, जिसके साथ कथित तौर पर 11 लोगों ने बलात्कार किया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक विक्टर क्यूआर, विक्टर एचसीएच, और एडोल्फो सीसी को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के खिलाफ संबंधित मामले में केस कर कार्रवाई की जाएगी।

आरोपियों को 30 साल की मिलनी चाहिए सजा

प्रॉसिक्यूटर मोरालेस ने कहा बताया कि जब हमें इस घटना के बारे में पता चला, तो हमने पीड़िता की मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट और फोरेंसिक मेडिकल प्रमाणपत्र को शामिल करते हुए संबंधित जांच शुरू की, जिससे आपराधिक कृत्य की पहचान करने में मदद मिलती है। फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, लड़की के शरीर पर चोटें और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर खरोंचों के निशान हैं। हम चाहते है कि इस मामले में आरोपियों को 30 साल की सजा मिले।

---विज्ञापन---

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही

प्रॉसिक्यूटर रोनाल्ड ने खुलासा किया कि ओरुरो में कथित सामूहिक बलात्कार सोमवार को हुआ, जब 12 वर्षीय लड़की अपने परिवार के साथ एक कल्चरल इवेंट में आई थी। ऐसा कहा जाता है कि इसमें शामिल लोगों ने यौन हमले से पहले उसे शराब पिलाई थी। हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया कि आरोपी नाबालिग लड़की को उसकी फैमिली के सामने जबरन अपने साथ कैसे ले गए। बहरहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 27, 2023 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें