---विज्ञापन---

Viral Video: इसे कहते हैं आशिकी! गर्लफ्रेंड ने हाथ पर दांत से काटा, ब्वॉयफ्रेंड ने बनवा लिया टैटू

This is called love! Girlfriend bit her hand boyfriend got a tattoo: आपने फिल्मों में हीरो-हीरोइन को अपना प्यार का इजहार करते देखा होगा, जिसमें वो अपने प्रेमी या प्रेमिका को फूल देते हैं या कोई गिफ्ट भेंट करते हैं। आमतौर पर ज्यादातर प्यार जतलाने के लिए इन्हीं तरीकों को अपना जाता था। लेकिन अब […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 1, 2023 15:28
Share :
Viral Video: इसे कहते हैं आशिकी! गर्लफ्रेंड ने हाथ पर दांत से काटा, ब्वॉयफ्रेंड ने बनवा लिया टैटू

This is called love! Girlfriend bit her hand boyfriend got a tattoo: आपने फिल्मों में हीरो-हीरोइन को अपना प्यार का इजहार करते देखा होगा, जिसमें वो अपने प्रेमी या प्रेमिका को फूल देते हैं या कोई गिफ्ट भेंट करते हैं। आमतौर पर ज्यादातर प्यार जतलाने के लिए इन्हीं तरीकों को अपना जाता था। लेकिन अब मॉर्डन समय में इसकी परिभाषा भी बदल गई है। इसकी बानगी हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। जिसमें प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करने के लिए अजीबों-गरीब ट्रिक आजमाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड के हाथ पर दांतों से काट लेती है और वो शख्स इस पर टैटू बनवा लेता है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी मिले-झुले कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

गर्लफ्रेंड ने हाथ पर दांत से काटा

इंस्टाग्राम पर स्कायटैटू नाम के पेज पर अपलोड इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड के हाथ पर दांत से काटती है, इससे हाथ पर जो निशान उभरकर आए, उस निशान को टैटू का रूप दिया गया। ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी प्रेमिका की लव बाइट का टैटू हाथ पर बनवाया। इतना ही नहीं युवती के ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम और जिस दिन टैटू बनाया गया है, वह तारीख भी लिखवा ली।

---विज्ञापन---

देखिए वीडियो….

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by A K A S H⚡️G U J J U (@skytattoos111)

एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कुछ खास इंप्रेस नजर नहीं आए। एक यूजर ने लिखा कि हे भगवान ऐसे लोग कहां से आते हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत हुआ अब मैं अपना इंस्टाग्राम डिलीट करने जा रही हूं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं, पांच लाख से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया। इसके साथ ही इस पेज पर ऐसे कई वीडियो अपलोड हैं, जिन्हें देखकर आपका माथा ठनक जाएगा कि आखिर ये कैसा प्यार है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 01, 2023 03:28 PM
संबंधित खबरें