---विज्ञापन---

VIDEO: ये है Pant पहनने का नया तरीका; …लेकिन ट्राई करने से पहले हजार बार सोचें

एक वक्त था, जब आदमी और जानवरों में पहनावे जैसा कोई फर्क नहीं था। आजकल न सिर्फ ये फर्क एकदम सिरे से खत्म हो चुका है, बल्कि आदमी तरह-तरह के कपड़े ही नहीं, इन्हें पहनने के भी नए-नए तरीके आजमाकर अपने आपको दूसरों से अलग दिखाने की होड़ में लगे हैं। सोशल मीडिया के जमाने […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 9, 2023 14:32
Share :

एक वक्त था, जब आदमी और जानवरों में पहनावे जैसा कोई फर्क नहीं था। आजकल न सिर्फ ये फर्क एकदम सिरे से खत्म हो चुका है, बल्कि आदमी तरह-तरह के कपड़े ही नहीं, इन्हें पहनने के भी नए-नए तरीके आजमाकर अपने आपको दूसरों से अलग दिखाने की होड़ में लगे हैं। सोशल मीडिया के जमाने में मशहूर हो जाने की तमन्ना रखते कुछ लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। हाल ही में एक बुजुर्ग के पैंट पहनने का एक वीडियो खासा चर्चा में है।

दरअसल, इंस्टाग्राम पर काज़ेम घासेमी नाम के अकाउंट से एक वीडियो को शेयर किया गया है, जिसके साथ स्पेनिश में ‘UNA NUEVA FORMA DE USAR PANTALONES EN 2023’ लिखा हुआ है। अगर आप इसका अनुवाद करें तो इसका मतलब है ‘2023 में पैंट पहनने का एक नया तरीका’। इस वीडियो में एक बुजुर्ग को मस्ती के साथ हवा में उछलते देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

<

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Kazem Ghasemi (@kazem12000)

>

उम्र का लिहाज न करते हुए यह शख्स पहले एक पोल पर झूलता हुआ नजर आ रहा है। फिर हवा में इतनी कलाबाजी करता है कि वह सीधे अपनी पैंट में आकर गिरता है। उसकी पैंट को लड़कियां पकड़े हुए खड़ी थी। जैसे ही कलाबाज अंकल लैंड करते हैंं, खिलखिलाते हुए स्टंट पूरा करते हैं। इस स्टंट के दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही एनर्जी नजर आ रही थी।

हो सकता है कि इस स्टंट के लिए बुजुर्ग को 10 में से 10 नंबर दे दें और कुछ तो उसे कॉपी करने की भी कोशिश करेंगे ही करेंगे। यह देखने में रोमांचक भले ही लग रहा है, लेकिन News 24 हिंदी की अपील है कि कोई और इनकी तरह करने की कोशिश न करे। इसमें जान भी जा सकती है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 09, 2023 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें