TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Watch Video: मैं निकला गड्डी ले के…; जब बंदर ने संभाल लिया फायर ब्रिगेड की गाड़ी का स्टीयरिंग तो मची अफरा-तफरी

monkey created chaos: हाल ही में एक वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बंदर ड्राइवर बन गया। जब वह गदर फिल्म के तारा सिंह की तरह गड्डी ले के निकलने लगा तो हर तरफ गदर मच गया।

सदियों से कहावतें ऐसे नहीं बनी हुई, बंदर के हाथ में बंदूक ठीक, बंदर के हाथ में उस्तरा...आदि। 'बंदर'। ये शब्द ही ऐसा है कि जुबां पर आते आंखों के आगे उत्पात की फिल्म चलनी शुरू हो जाती है। हाल ही में एक वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बंदर ड्राइवर बन गया। ड्राइवर भी ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी का। इसके बाद जब वह गदर फिल्म के तारा सिंह की तरह गड्डी ले के निकलने लगा तो हर तरफ गदर मच गया। घंटेभर के बाद बड़ी मुश्किल से वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बंदर को काबू किया, तब कहीं जाकर स्टाफ की जान में जान आई।

पंजाब के जालंधर का है वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहा वीडियो पंजाब के महानगर जालंधर का बताया जा रहा है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर गौरव बस्सी नामक यूजर ने शेयर किया है। इसमें एक बंदर को फायर ब्रिगेड की गाड़ी देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि जब बंदर जालंधर के फायर ब्रिगेड दफ्तर में घुस गया तो इसके बाद खौफ में आए ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारी बाहर की तरफ दौड़ पड़े। आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उत्पाती बंदर को काबू किया। हालांकि इस दौरान करीब 1 घंटे तक हर कोई खौफ में नजर आया। यह भी पढ़ें: जब पायलट ने हाइवे पर दौड़ रही कारों के बीच उतार दिया विमान तो मुंह को आ गए लोगों के कलेजे < > जानें एक ऐसे बिल्ले के बारे में, जो पहले ही कर देता था मौत की भविष्यवाणी इस बारे में घटना के चश्मदीद लोगों की मानें तो पहले यह बंद बंदर फायर ब्रिगेड दफ्तर में घुसा था। इसके बाद उसे भगाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह यहां से निकलने का नाम नहीं ले रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद जब ऑफिस से निकाला गया तो बाहर खड़ी गाड़ी में घुस गया। बहुत देर तक गाड़ी के साथ छेड़खानी करता रहा। गनीमत रही कि इस दौरान महानगर में किसी तरह की कोई आगजनी जैसी घटना नहीं घटी, नहीं तो विभाग बंदर से छुटकारा पाने की जुगत में लगा रहता और संबंधित जगह आग तांडव मचा रही होती।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.