---विज्ञापन---

बकरी काे पलक झपकते ही निगल गया कोमोडो ड्रैगन, वायरल हो रहे खतरनाक Video पर आ रहे तरह-तरह के कमेंट्स

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वीडियो हैं, जिनमें बड़े शिकारियों को जंगल में जानवरों का शिकार करते हुए दिखाया गया है। अब, एक कोमोडो ड्रैगन का एक बकरी पर हमला करने और फिर उसे पूरा निगलने का एक भयानक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो इतना वीभत्स है कि इसे देखने के बाद कुछ लोग […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 1, 2023 20:54
Share :

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वीडियो हैं, जिनमें बड़े शिकारियों को जंगल में जानवरों का शिकार करते हुए दिखाया गया है। अब, एक कोमोडो ड्रैगन का एक बकरी पर हमला करने और फिर उसे पूरा निगलने का एक भयानक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो इतना वीभत्स है कि इसे देखने के बाद कुछ लोग परेशान हो सकते हैं।

धीरे-धीरे आया और फिर कुछ ही देर में…

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बकरी नजर आ रही है, जिससे साफ है कि वह मर चुकी है. तभी सामने से एक कोमोडो ड्रैगन आता हुआ दिखाई देता है, बकरी के आसपास कोई अन्य जानवर नजर नहीं आता है, जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि बकरी को इसी कोमोडो ड्रैगन ने मारा होगा। कोमोडो ड्रैगन धीरे-धीरे बकरी के पास आता है और उसे अपने मुंह में भरना शुरू कर देता है और कुछ ही देर में वह बकरी को पूरा निगल जाता है।

---विज्ञापन---

<

>

वीडियो को अब तक देख चुके 2 करोड़ से ज्यादा लोग

इस वीडियो को ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह इंसानों को भी खा जाएगा। दूसरे ने लिखा-यह बिल्कुल डायनासोर जैसा दिखता है। बहुत से लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि कोमोडो ड्रैगन बकरी की हड्डियों को कैसे पचाता होगा। इस वीडियो के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 01, 2023 08:54 PM
संबंधित खबरें