TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

युजवेंद्र चहल ने क्या तलाक के बाद धनश्री वर्मा को मारा ताना? एलिमनी की तरफ था इशारा!

युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को तलाक देते ही ताना मारा है, ऐसे कयास सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे हैं। क्रिकेटर की टी-शर्ट पर कुछ ऐसा लिखा था, जिसका कनेक्शन उनके डाइवोर्स से जुड़ रहा है।

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma File Photo
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आज कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं। दोनों ने तलाक लेकर अपनी 5 साल की शादी तोड़ दी। वहीं, अभी तक इन दोनों ने तलाक पर कोई भी बयान नहीं दिया है और ना ही ये रिवील किया कि ये रिश्ता क्यों टूटा? पैपराजी ने जब युजवेंद्र चहल से एलिमनी को लेकर सवाल किया तब भी वो चुप-चाप वहां से निकलकर अपनी कार में बैठ गए। हालांकि, बिना कुछ बोले ही उन्होंने धनश्री वर्मा को ताना मार दिया है। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने अपने मुंह से तो कुछ भी नहीं कहा, लेकिन उनके कपड़े काफी कुछ कह गए। कोर्ट से बाहर निकलते हुए युजवेंद्र चहल के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें सोशल मीडिया यूजर्स ने क्रिकेटर की टी-शर्ट को नोटिस कर लिया। इस टी-शर्ट पर एक खास टेक्स्ट लिखा था, जिसे अब धनश्री वर्मा को तलाक के बदले मिली एलिमनी से जोड़ा जा रहा है। चहल की टी-शर्ट पर लिखा था, 'अपने खुद के शुगर डैडी बनें।' अब उन्होंने इत्तेफाक से आज के दिन ये टी-शर्ट पहनी थी, या उनका मकसद ताना मारने का था? वो तो बस वही जानते हैं।


Topics: