हाल ही में सैफ अली खान एक बड़ी दुर्धटना का शिकार हो गए थे। बता दें कि 16 जनवरी को पटौदी के नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में एक चोर घुसा, लेकिन चोरी की बजाय उसने एक्टर पर ही हमला बोल दिया। इस हाथापाई में सैफ को गंभीर चोटें आईं, उनकी पीठ में 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा तक घुस गया। हालांकि इसे मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने सर्जरी कर निकाला। फिलहाल यह बातें भी चर्चा का विषय बन रही हैं कि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ बांदरा में स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में मौजूद अपने फ्लैट में नहीं जाएंगे। बताया जा रहा है कि चाकू कांड के बाद अब एक्टर अपना पता बदलने का फैसला ले सकते हैं।
बता दें कि 4 साल पहले ही इस घर को खरीदने वाले सैफ को लेकर ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह अपने ऊपर हुए इस हमले के बाद सोसाइटी में नहीं रहेंगे और अपनी सेफ्टी का ध्यान रखने के लिए अपना ठिकाना ही बदल देंगे। साल 2021 में ही सैफ ने अपने लिए सतगुरु शरण बिल्डिंग में यह लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत 144 करोड़ बताई जाती है।