TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

MI Vs CSK: दोनों टीमों के बीच ’36’ का आंकड़ा, जानें इनके मैच को क्यों कहते EL clasico

MI Vs CSK, EL Clasico: IPL 2024 के 29वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 17वें सीजन में CSK ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। 6 अंकों के साथ रुतुराज गायकवाड़ की […]

चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से।
MI Vs CSK, EL Clasico: IPL 2024 के 29वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 17वें सीजन में CSK ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। 6 अंकों के साथ रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। दूसरी ओर MI ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और टीम 7वें पायदान पर है। दोनों टीमों के बीच आज 36 का आंकड़ा देखने को मिलता है। इस मैच को EL clasico भी कहा जा रहा है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिरकार इस मैच को EL clasico क्यों कहा जा रहा है। यह एक स्पेनिश शब्द है, जिसका मतलब होता है उत्कृष्ट। स्पेनिश फुटबॉल में बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के मैच को EL clasico कहा जाता है। वहीं क्रिकेट में इस शब्द का क्या मतलब होता है, जानिए इस रिपोर्ट में-


Topics: