TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

INDIA से क्यों बाहर हुई AAP? देखिये क्या बोले सांसद संजय सिंह

Why AAP leave INDIA?: आम आदमी पार्टी ने खुद को INDIA गठबंधन से अलग कर दिया है। साथ ही यह भी कहा कि AAP INDIA गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा नहीं लेगी। News24 की इस वीडियो में देखें संजय सिंह ने क्या कुछ कहा...

Why AAP leave INDIA?: लोकसभा चुनाव में BJP के खिलाफ लड़ने वाले INDIA गठबंधन की जल्द ही ब्लॉक की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इसके पहले ही आम आदमी पार्टी ने खुद को बैठक से अलग कर लिया है। AAP की तरफ से साफ कहा गया है कि INDIA गठबंधन की इस बैठक में उनकी पार्टी हिस्सा नहीं लेगी। इसके साथ ही ये ऐलान भी कर दिया गया कि AAP ने खुद को INDIA गठबंधन से अलग कर दिया है। इस मामले पर बात करते हुए AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था। उसके बाद हरियाणा और दिल्ली में विधानसभा चुनाव AAP ने अकेले ही लड़ा था। अब बिहार में भी अकेले ही चुनाव लड़ेंगे। News24 की इस वीडियो में देखें संजय सिंह ने क्या कुछ कहा...


Topics:

---विज्ञापन---