TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Family Man 3 एक्टर Rohit Basfore कौन? जिनका जंगल में मिला शव

मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ के एक्टर रोहित बसफोरे का निधन हो गया है। संदिग्ध हालात में रोहित निधन हो गया है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन थे ‘फैमिली मैन 3’ के एक्टर रोहित बसफोरे?

Rohit Basfore
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ के एक्टर रोहित बसफोरे का संदिग्ध हालात में निधन हो गया है। जैसे ही खबर सामने आई, तो सभी हैरान और परेशान हो गए। संडे की शाम को रोहित असम के गरभंगा जंगल में झरने के पास मिले थे। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, कुछ लोग अभी भी नहीं जानते हैं कि रोहित बसफोरे कौन थे? आइए जानते हैं इनके बारे में...

कौन थे रोहित बसफोरे?

रोहित बसफोरे की बात करें तो उन्होंने थिएटर, नाटकों, और ओटीटी शोज में काम किया था। रोहिक ने कई वेब सीरीज जैसे ‘एकेन बाबू’, ‘कर्क रोग’, और ‘माफिया’ में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘JL50’ और ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया था। बता दें कि रोहित का जन्म कोलकाता में हुआ था और उन्होंने एक्टिंग की फॉर्मल ट्रेनिंग ली थी। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- Raid 2 पर भी चली सेंसर की कैंची, रिलीज से पहले फिल्म से हटाया गया ये सीन


Topics:

---विज्ञापन---